होमगार्डस् ने साहस और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया- महानिदेशक श्री अरविंद कुमार
भोपाल, 06 दिसंबर 2023/ होमगार्ड के जवानों ने आपदा के समय अद्भुत साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया है। महानिदेशक श्री अरविंद कुमार होमगार्डस् नागरिक सुरक्षा एवं आपदा, आपातकालीन मोचन बल के 77 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसडीईआरएफ के जवानों ने आपदा बचाव कार्यों का अद्भुत प्रदर्शन किया। होमगार्ड के जवानों ने बेहतरीन कार्य किया है। होमगार्ड के जवान आपदा में देश की सीमाओं पर कार्य करने वाले सेना के जवानों की तरह ही कार्य करते हैं। उनका साहस और शौर्य अतुलनीय और अभिनंदनीय है। उन्होंने हाल ही में हुई लगातार अतिवर्षा से बाढ़ आपदाओं की विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों को रेस्क्यू कर त्वरित राहत देकर कठिन एवं महत्वपूर्ण डियूटी अत्यंत सफलता से सम्पादित करने पर प्रशंसा की।
आरंभ में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा परेड की सलामी ली गई। जिसमें होमगार्ड्स तथा एसडीईआरएफ के प्लाटून शामिल रहे। सलामी के पश्चात् उप पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड्स एवं आपदा प्रबंधन श्री महेश चंद जैन द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को परेड निरीक्षण कराया गया। परेड कमाण्डर का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट आगर-मालवा श्री हर्ष कुमार जैन तथा टू आई सी प्लाटून कमाण्डर दीपेश पाटीदार इन्दौर ने किया।
परेड के पश्चात् होमगार्ड्स तथा एसडीईआरएफ के जवानों के द्वारा आग लगने एवं बिल्डिंग गिरने की घटना के समय बल द्वारा किये जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का जीवंत डैमो प्रर्दशन किया गया। परेड में एसडीईआरएफ के रेस्क्यू वाहनों का मय रेस्क्यू उपकरण के साथ प्रदर्शन भी किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी और प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित
मुख्य अतिथि महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करते हुए लोगों की जान-माल बचाने के लिये अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने । कार्यक्रम में होमगार्डस् सैनिकों के 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सैनिको के बच्चे जो छात्र-छात्राएं एमबीबीएस / बीडीएस/बी फॉर्मेसी / इंजीनियरिंग एवं तकनीकी विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों में अध्ययनरत हैं, को कल्याण निधि से फीस के भुगतान की छात्रवृत्ति के रूप में चेक तथा प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम में सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर श्री रमणीश गीर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी, सेवानिवृत्त एडीशनल कमाण्डेंट जनरल, होमगार्ड्स श्री एम.एस. ग्रेवालसहित अन्य अधिकारी एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।
रिपोर्ट -रावेन्द्र त्रिपाठी