फर्जी रजिस्ट्री मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता-मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने जमीन के फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर डमी विक्रेता खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री करवाने के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 14 जुन 2024 को प्रार्थी भेरूलाल रावत निवासी संगवाड़िया तहसील निम्बाहेडा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की के मेरी व मेरे भाई रूपलाल व बहिन चन्दा बाई, माता लाली बाई की सामलाती आराजी हल्का संगवाडिया में स्थित हैं जिसको दिनांक 01 मई 2024 व 08 मई 2024 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जमीन के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर डमी व्यक्ति/औरत खड़ी करके तहसील निम्बाहेडा में क्रेता बहादुर सिंह रावत निवासी सतखण्डा के नाम फर्जी रजिस्ट्री करवा दी गई। बहादुर सिंह रावत ने कुछ कुछ समय बाद उक्त जमीन को मिलीभगत कर रजिस्ट्री ऋषिराज सिंह के नाम पर करवा दी गई। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गये।इस पर निम्बाहेडा के रामसुमेर मीणा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई प्रहलाद सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। अनुसंधान अधिकारी द्वारा दिनांक 22 सितंबर 24 को फर्जी रजिस्ट्री का क्रेता ऋषिराज सिंह पिता मनोहर सिंह राजपूत निवासी घटियाली अजमेर को गिरफ्तार कर अभियुक्त का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता से अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ।
अभियुक्त ऋषिराज सिंह राजपूत की जान पहचान नानुसिंह पिता मदन सिंह रावत निवासी घटेरा से थी। नानुसिंह रावत ने ही ऋषिराज सिंह राजपूत को बताया था कि संगवाड़िया में रावतों की की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री बहादुर सिंह रावत के नाम करवा रहा हु । उक्त जमीन सस्ते में मिल रही हैं जिस पर ऋषिराज सिंह राजपूत ने 9 लाख रूपये नानुसिंह रावत निवासी घटेरा को उक्त जमीन का फर्जी डमी व्यक्ति खड़ा करने व खर्चे खाते के दिये थे। नानुसिंह रावत ने उक्त जमीन की फर्जी रजिस्ट्री बहादुर सिंह के नाम करवा कर कुछ दिन बाद नानुसिंह रावत ने बहादुर सिंह के नाम करवाई हुई फर्जी रजिस्ट्री को ऋषिराज सिंह राजपूत के नाम करवा दी। ऋषिराज सिंह राजपूत ने नानुसिंह रावत के साथ मिलकर सुनियोजित षडयन्त्र रचकर रावतों की जमीन को फर्जी तरीके से स्वयं के नाम करवाई ताकि बाद में जनरल कास्ट का होने से उक्त जमीन की ऊंची कीमत प्राप्त करने का लालच किया गया है। उक्त प्रकरण में पूर्व में 09 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है।
पुलिस टीम :-
रामसुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक
एएसआई प्रहलाद सिंह , हैडकानि हरविन्द्र सिंह,
कानि रामकेश ,रतन सिंह