लोगों में स्वच्छता को संस्कार के रूप में समाहित करने करें जागरूक- कलेक्टर
रिपोर्टर -विकाश विश्वकर्मा
अनुपयोगी वस्तु से बनाए बच्चों के लिए उपयोगी वस्तुएं- सीईओ जिला पंचायत
स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रियान्वयन संबंधित बैठक सम्पन्न
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर कार्यालय केे विराट सभागार में एसईसीएल, रिलायंस व अन्य कंपनियों के प्रबंधकों के साथ बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों में स्वच्छता को एक संस्कार के रूप में समाहित करने के लिए प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाए और सुखा, गीला कचरा के निपटान संबंधी व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बावड़ियों, गली मोहल्ले व अन्य स्थानों में श्रमदान के कार्य भी किये जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, मोटिवेशन जैसी अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करें और प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आर. अंजली ने कहा कि कंपनियों के प्रबंधक अनुपयोगी वस्तुओं से विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए उपयोगी वस्तुएं, टी-गार्ड बनवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की तथा कहा कि 2 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थान चिन्हित कर ले, सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर, पौधरोपण, बैगा समुदाय के विद्यार्थियों से उनके संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाए। इसी प्रकार बैठक में अन्य स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में एसईसीएल के श्री आर.के जैन, रिलायंस के श्री निखिल त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री दिनेश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।