किसानों की फसल पर अचानक बारिश का दौरा
रिपोर्टर अरविंद शर्मा
अशोकनगर जिले में बारिश का मौसम आठ दिन से मौसम साफ था बुधवार को अचानक शाम 5:00 बजे से बदला मौसम और कुछ समय बाद बरसात भी होने लगी फसले मक्का सोयाबीन उड़द ऐसे में अचानक मौसम बिगड़ गया जिले के किसानों भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे पूरी लागत लगाकर बैठे हुए थे ऐसे में अचानक जिले में मौसम मौसम बिगड़ और बारिश भी होने लगी इसे में बताया जाता है कि ऐसी बरसात थोड़ी समय और हुई तो फसल में नुकसान होने लगेगा किसानों का काफी दिनों से इंतजार था की फसल आएगी तो कुछ काम चल जाएगा लेकिन जिले में अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश होने लगे इससे किसानों की खड़ी फसल एवं कटी हुई फसल पर भी काफी नुकसान होगा