नपा ने नही दी मैले की एनओसी, तो एसडीएम विभाग में बिठाए ताल मेल
रिपोर्टर अरबाज मंसूरी
सारंगपुरशहर के ओल्ड एबी रोड पर लगा मीना बाजार शोशल मीडिया के साथ साथ नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, सूत्रों की माने तो मेला संचालक के पास नपा की एनओसी न होने के साथ साथ एसडीएम विभाग की परमिशन भी नही है, बावजूद इसके मेला संचालक नियमों का ताक पर रखकर मीना बाजार के नाम मेला संचालित कर रहे है। वही नगर के बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मैले में अश्लीलता होने का अंदेशा जताते हुए शोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चिंता जाहिर की है। बावजूद इसके एसडीएम, तहसीलदार विभाग मूकदर्शक बनकर किसी बड़े हादसे का इंतजार करते नजर आ रहा है। हालाकि मैला संचालक ने सारंगपुर पुलिस थाना में मेले की सूचना दी है, लेकिन परमिशन बिना मैले में चक्री झूले, ब्रेक डांसर, रिंग गेम, का उपयोग करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
हुआ हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार
लोगों का कहना है मीना बाजार में लगे यह झूले काफी पुराने हो चुके हैं। इनके चलने से कलपुर्जे ढीले होने की आवाज भी आती है। जबकि नियमानुसार अनुमति देने से पहले मीना बाजार के झूलों की जांच जरूरी है। साथ ही बाजार में यहां झूला झूलने पहुंचने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के जरूरी उपाय, मेडिकल कीट, फायर एण्ड सेफ्टी की व्यवस्था रखना भी जरूरी है। ऐसे में झुलों पर झूलते वक्त यदि कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उक्त बात शहरवासियों के साथ मैले में आने वाले लोगों को सता रही है।
नोटिस जारी किया है
शहर में लगे मीना बाजार मेला संचालक को नगर पालिका से किसी प्रकार की कोई परमिशन नही दी गई है, हमने एनओसी बिना मैला लगाने पर संचालक को नोटिस जारी किया है।
लालसिंह डोडिया नपा सीएमओ सारंगपुर