गौ रक्षादल ने देसली सांड हत्या प्रकरण में सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर: जन्डू जगजीत
घड़साना: आज जिला कलेक्टर अनूपगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम जिला अनूपगढ़ के गौरक्षकों ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, आरएसएस तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे परिषद के मनोज जोशी ने बताया कि दिनांक 20 सितंबर 2024 को 11/12 केडब्लूएम देसली में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक सांड को ट्रैक्टर ट्रालियों से दौड़ा-दौड़ा कर बड़ी बेरहमी से मार दिया था इस प्रकरण में मुकदमा संख्या 418/24 पुलिस थाना घड़साना में पांच नामजद लोगों पर दर्ज कर लिया गया था इस प्रकार के सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाली घटना में पुलिस थाना घड़साना की लापरवाही सामने आई तथा आज रोज तक एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधियों के नामजद होने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई आज हमने जिला कलेक्टर महोदय को उक्त घटना से अवगत करवाया तथा बताया कि इस घटना में 24 घंटे में अगर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो गौ रक्षा दल तथा विभिन्न धार्मिक संगठन सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस अवसर पर विभाग गौ रक्षा प्रमुख हमीर सिंह राठौड़, संघ से मनोज जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहनलाल शर्मा,घड़साना विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष महावीर पारीक, घड़साना बजरंग दल प्रखंड संयोजक मदन गेदर, घड़साना भाजपा अध्यक्ष देव ढूंढाड़ा, घड़साना भाजयुमो अध्यक्ष राम सिंह राठौड़, घड़साना गौ रक्षा दल अध्यक्ष उदय पाल बिश्नोई, विहिप सत्संग प्रमुख सांवरमल जोशी, गौरव नागपाल,मदन स्वामी, महावीर सारस्वत तथा सैकड़ो की संख्या में गौ रक्षक उपस्थित रहे