गाँव के भोले भाले लोगो के साथ ठगी करते पाये गये 10 युवको को पुलिस ने दबोचा
रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला दिनाँक 24/09/24 को सूचना मिली की ग्राम देवपिपरिया मे कुछ लोगो द्वारा काली नीली टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999 से आकर स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच करने पर लकी नम्बर मिलने का कहकर सस्ती दरो पर पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर जीतने की बात कर गाँव वालो से 200 रू लेकर ठगी की जा रही थी । उपरोक्त सूचना पर आमला पुलिस द्वारा कुल 10 व्यक्ति 01. मुकेश पिता कमल नायक 02. राहुल पिता सतपाल नायक 03. विनोद पिता लखन नायक 04. प्रदीप पिता सुरेश नायक 05. अमन पिता राजेंद्र उर्फ श्री राम नायक 06. अनिल कुमार पिता जिलेदायर नायक 07. अभिषेक पिता सतपाल नायक 08. आफीसर पिता भीकम नायक 09. दीपसिंह पिता अहिवरन सिंह एवं 10.बाबी पिता अहिवरन सिंह जो कि जिला ईटावा , कासगंज , ऐटा एवं कन्नौज (उ.प्र.) के रहने वाले है को ठगी करते हुये ग्राम देवपिपरिया मे पकडा एवं आरोपियो के कब्जे से टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999, स्क्रेच कार्ड,कुपन तथा पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर गाडी की डिग्गी से तथा इसी प्रकार के अन्य समान मुलताई स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया है । थाना आमला पहुचे ग्राम बासियो मे से शनि पिता भूता उईके निवासी ग्राम देवपिपरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्र. 461/24 धारा 318 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साथ ही आमला पुलिस ने ग्राम वासियो के इस तरह से बेवकुफ बनाकर छलपूर्वक ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने तथा ऐसे व्यक्तियो को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को इत्लला देने की समझाईस दी गई है ।
*बोडखी पुलिस व्दारा आदतन शातिर अपराधी को शराब तस्करी करते दबोचा*
रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया व्दारा आगामी त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश अनुसार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु चल रही लगातार कार्यवाहीयों के तारतम्य में दिनांक 25.09.2024 को बोडखी चौकी पुलिस व्दारा थाने के गुण्डा बदमाश आरोपी अमन पिता संजय बेले उम्र 24 साल नि. ग्राम हसलपुर को अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथो पकडकर आरोपी से कुल 60 लीटर शराब जप्त की गई ।
घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 25.09.2024 चौकी बोडखी पर मुखबिर व्दारा शराब तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी नितिन पटेल को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी व्दारा थाना प्रभारी श्री सत्यप्रकाश सक्सेना को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदाया श्रीमति कमला जोशी के निर्देशन में एवं मुलताई एस.डी.ओ.पी श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में उनि नितिन पटेल एवं चौकी स्टाफ व्दारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन पिता संजय बेले उम्र 24 साल नि.ग्राम हसलपुर जो की थाना आमला का गुण्डा बदमाश सूची में शुमार है, जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
टीम – उनि नितिन पटेल , प्र.आर.210 विकास वर्मा, प्र.आर.555 संतोष मालवीय , आर.452 विवेक टेटवार, आर.68 विजय