लालबर्रा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का हुआ आयोजन
रिपोर्टर– देवेंद्र बलिये
स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सांसद श्रीमती पारधी ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
बालाघाट 26 सितम्बर 24
शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अपने उद्बोधन में श्रीमती पारधी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों से व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण की बात कहीं। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हेंथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सत्त संघर्ष करने के लिये कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत ने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम और शिक्षा के माध्यम से अपने सर्वांगीण विकास को प्राप्त करने के लिए अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में प्रियंका कौरेती, रोषनी, माधुरी, प्रियंका, लक्ष्मी के द्वारा स्वच्छता एवं देशभक्ति थीम पर रंगोली बनाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें विद्या सेलोकर एवं लक्ष्मी चौहान द्वारा एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं सुमेश एवं स्वेता, मासूम टेंभरे, सलोनी, सोनम, पूजा, दिव्या द्वारा सामुहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान जपं उपाध्यक्ष श्री किशोर पॉलीवाल, श्री प्रकाश राहगडाले, डॉ. अरूण लानगे, श्री मुस्ताक खान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप भिमटे, श्री सुमन बरवा, डॉ. संगीता मेश्राम, डॉ. देवराज चौरे, डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, डॉ. पल्लवी जाटव के साथ ही विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीं।