ग्रामीण अंचल में डाक सेवाएं पटरी से उतरी,ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर

रिपोर्टर अगम द्विवेदी
लोकसभा चुनाव के पूर्व ग्रामीण डाक सेवक संघ आधा दर्जन से अधिक मांगों को लेकर मैदान में उतरा है l सभी डाक सेवक मुख्य डाकघर के गेट के सामने टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे l
ग्रामीण डाक सेवक संघ के संरक्षक रघुवीर सिंह रघुवंशी, संभागीय अध्यक्ष भगवान लाल शर्मा, सचिव महेंद्र सिंह रघुवंशी,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ एवं शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन और आवेदन दिया गया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा केवल आश्वासन मिलता रहा है,लेकिन अब यह नहीं चलेगा,खाली हाथ रिटायर होना हमें मंजूर नहीं है l ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की l
संघ की प्रमुख मांगों में 8 घंटे का काम,पेंशन,कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना, ग्रामीण डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ तीन फीसदी से बढ़कर 10 फ़ीसदी करने,सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर जैसे आईपीपीबी, बचत योजना, मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाय l
इधर मंगलवार से हड़ताल शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की डाक सेवा प्रभावित है l जिले के करीब दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल में शामिल है l इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में ताला लटका है lहड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में चिट्ठी पत्रों का वितरण नहीं हो पा रहा हैl