शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में मनाया गया 55 वां राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस।
रिपोर्ट सुशांत सिंह
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्थानीय पत्रकारों का किया गया सम्मान।
सुरजपुर/भटगांव:– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वा स्थापना दिवस पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता पुष्पा तिर्की के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मां सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर पुष्प, माला, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े उपस्थित रही।
कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने बच्चों को एन एस एस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी और इसका सही अर्थ बताते हुए कहा कि “स्वयं से पहले आप” आदर्श वाक्य का सही अर्थ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज और देश के लिए कार्य करना और योगदान देना है। अपने आप से पहले दूसरों के बारे में सोचते हुए उनके लिए कार्य करना और सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र एवं समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा हेतु एनएसएस से बड़ा कोई और दूसरा प्रकल्प नहीं है।
श्रीमती राजवाड़े ने आगे बताया कि एनएसएस वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, बाल संरक्षण, विशेष शिविर, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर, नशा मुक्ति, सायबर सिक्योरिटी एवं अपराध, मतदाता जागरूकता आदि जन जागरूकता के अनेक कार्य करता है, जिन गतिविधियों को करते हुए एनएसएस के स्वयंसेवक का व्यक्तित्व में परिवर्तन आता है और वह देश का एक जागरूक नागरिक बनता है वही कार्यक्रम को जिला मंत्री अशोक सिंह के द्वारा भी संबोधित किया गया और राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को सदैव तत्पर रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पुष्पा तिर्की ने कहा कि निश्चित ही विद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई सकारात्मक ऊर्जा के साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को कर रहे है।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी संतोष गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों की उद्घोषणा करते हुए मुख्य अतिथियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण वही नए स्वयं सेवकों को डायरी बैच का वितरण एवं देसी खेल कितने भाई कितने रुमाल झपटा, राम रावण खेल खेलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम के अधिकारी संतोष गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथियों के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित कराया गया जिसमे वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान, मोहन प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, पप्पू मिश्रा, शशि रंजन सिंह को स्मृति चिन्ह व भेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों, पत्रकारों, एनएसएस के बच्चों और विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओ के साथ मिलकर के सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने किया वही आभार व्यक्त पी तिर्की के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र उपस्थित रहें।