प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था से पीड़ितों के लिए न्याय की आवाज उठाने प्रदेश कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा
संवाददाता मोहम्मद शाहनवाज
छत्तीसगढ़ मे बढ़ते अराजकता और पूरे राज्य मे लगातार बढ़ते अपराधियों के हौसलों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस “न्याय यात्रा” के माध्यम से 27 नवम्बर से 2 अक्टूबर तक निकाल रही पदयात्रा
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधो के खिलाफ आवाज उठाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत आज 27 सितंबर से शुरू हुई है, यह यात्रा सत्य, अहिंसा और मानवता की अलख जगाने वाले महान संत बाबा गुरुघासी दास जी का आशीर्वाद लेकर और तपोभूमि गिरौदपुरी की माटी को प्रणाम कर की गई। यह यात्रा 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में समाप्त होगी। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा सिर्फ न्याय की मांग नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का प्रतीक है।
यह ऐतिहासिक यात्रा छत्तीसगढ़ की जनता के हक की लड़ाई है, जिसमें भाजपा सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इस यात्रा में कुशासन, अपराध, अन्याय, दमन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। छत्तीसगढ़ मे बढ़ते अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसले यें साफ दिखाती है की राज्य की बीजेपी साय सरकार छत्तीसगढ़ में अपराध मे अंकुश लगाने मे पूरी तरफ से विफल है प्रदेश कांग्रेस पिछले नौ महीने की भाजपा सरकार के कुशासन के विरुद्ध लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रही है इसी कड़ी मे अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व मे “न्याय यात्रा” निकाल कर पूरे प्रदेश की जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी ,नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत जी , पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी ,सह प्रभारी श्री संपत जी ,श्रीमती जरिता जी ,श्री विजय जंगिड जी, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, यूथ कांग्रेस,nsui, सेवादल सहित सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण ,कार्यकर्ता गण शामिल रहें ।
इसके साथ ही यह अपील की गई कि गांधी जी की तरह सत्याग्रह के रास्ते पर चलते हुए गिरौदपुरी धाम से राजधानी रायपुर तक छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का हिस्सा बने और जनता की अवाज सरकार तक पहुँचाये।