यादव समाज का जन जागरण रैली संपन्न हुआ
रिपोर्टर फागू राम सेन
बलौदा बाजार
पलारी
बुधवार को बलौदाबाजार में यादव जनजागरण यात्रा का आगमन हुआ। जिसमें समस्त यादव समाज एकजुट हो करके जन जागरण रैली का बाजे गाजे के साथ भब्य स्वागत किया गया । जिसमें समस्त यादव समाज के द्वारा एकजुट होकर के साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में 30 सितम्बर 2024,0को महारैली /महासम्मेलन का आयोजन किया गया है । जिसमें प्रत्येक परिवार से समाजिक भाई बहनों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया ।सभा को संबोधित करते हुए समस्त यादव समाज के प्रमुख पदाधिकारीयो द्वारा सभा को संबोधित कर अपनी मांगों को पुर्ण कराने आवाज बुलंद किया । अतः राजनीतिक दृष्टि कौन से निम्न मांगों को प्रमुखता से रखा जायेगा ।( 1 )समाज को राजनीति मे उचित स्थान प्रदान करना, ( 2 ) रावत , राउत ,यादव जाति को केंद्र में पिछड़ा वर्ग में समाहित किया जाना चाहिए, ( 3 )छत्तीसगढ़ के वनांचल में कई वर्षों से रहने वाले यादव समाज को उनकी काबिज जगह का पट्टा मिलना चाहिए,( 4 ) छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंख्या की दृष्टि से एवम् सेवा भावना कि दृष्टि से गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष का पद यादव समाज को मिलना चाहिए, ( 5 )शासन प्रशासन में मनोनीत पदों पर भी यादव समाज का अधिकार है अतः जनसंख्या की दृष्टि से शासन प्रशासन में अधिक से अधिक मनोनीत पदों पर नियुक्ति किया जाए जिससे कि यादव समाज भी छत्तीसगढ़ में जनसंख्या दृष्टि से अन्य समाजों की भांति राजनीतिक ,सामाजिक आर्थिक, एवम् शैक्षणिक दृष्टिकोण से अन्य समाजों की भांति आगे आए, और ( 6 ) छत्तीसगढ़ में चरवाहा लोगों को भी अन्य लोगों की तरह मानदेय प्रदान किया जाए। यह समाज की प्रमुख मांगे हैं। उक्त जानकारी मनीराम यादव अध्यक्ष सर्व यादव समाज ने दी ।