कृषि उपार्जन का तौल संस्था के समर्थन मूल्य केंद्र पर ही किया जावे
रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित की वार्षिक साधारण सभा संस्था के घट्टी गोदाम पर संपन्न हुई। प्रशासक बी एल जमरे, शाखा प्रबंधक दिनेश यादव एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2023–24 का वाचन किया गया। पत्रक का वाचन संस्था प्रबंधक कैलाश पाटिल ने किया। सभा में वर्ष 2024–25 के बजट अनुसार स्वीकृति ली गई।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने खरीफ एवं रबी उपार्जन संस्था के समर्थन मूल्य केंद्र पर ही तोले जाने की मांग रखी। सदस्यों ने कहा कि उपार्जन तोल अन्य केंद्रों पर नहीं किया जावे। सदस्यों को उर्वरक को उर्वरकों की उपलब्धता समय पर कराई जाए।डीएपी की मांग अधिक होने से भंडारण अधिक किए जाने की मांग भी रखी गई। संस्था प्रबंधक पाटिल ने डिफाल्टर सदस्यों से ऋण जमा करने का अनुरोध किया।सदस्यों को समय ऋण अदायगी कर ब्याज में छूट लाभ लेने की बात भी बताई गई।