सन्त कबीर नगर उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश से जन जीवन यस्त व्यस्त ।
संवाददाता /कृष्ण चन्द्र भारती
लगातार जहाँ तीन दिनो से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है।वही पर लोगों का जीवन यस्त व्यस्त हो गया है।इस वारिश की वजह से सभी जिले के स्कूल कालेज बन्द रहे और जिले के सभी कार्यालयो में भी बन्दी मिली न्यालय कचेहरी पर सन्नाटा छाया रहा ऐसा इसलिए रहा क्योकि सुबह 4 बजे से ही लगातार 12 बजे तक मुस्लाधार वारिश हो रही थी। जिसकी वजह से लोग आफिस नही पहुंच सके तो सडको पर सवारियाँ भी नजर नही आ रही थी । इस झमाझम बारिश से जहाँ धान की फसल को सोने में सुहाँगा सावित हुआ तो वही दूसरी तरफ किसानो के गन्ने का भरपूर नुकसान इस वारिश से झेलना पड़ रहा है। किसान के धान की . फसलो में जहाँ लबालब पानी भरा हुआा है। तो वही दूसरी तरफ किसान के गन्ने की फसल धरती पर लोट गयी है। और तो और जहाँ कुआँनो’
कठनाईया ‘नदियो का जल स्तर नदी के पेदी में आ गया था। तो अब इन नदियो का जल स्तर बढने लगा है। और जहाँ गर्मी में नदियो में पानी नही रह पाते थे।अब ऐसा लग रहा है। जल स्तर बढने से मवेशियो के लिए राहत की सांस होगी l तथा गर्मी के समय मनुष्यो और पशु पक्षियो के लिए वरदान साबित होगा । वहीं दूसरी तरफ किसान को अपनी नई फसल चना . जौ ‘ मटर . आलू .गेहूं इत्यादि की बुवाई के लिए नमी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा l