आदर्श फाउंडेशन एवं सिध्दीविनायक नगर विकास समिति ने संयुक्त रूप से खापाभाट में लगाया विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) शहर की वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉक्टर मीरा पराड़कर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 28.9.2024 को सिध्दीविनायक नगर विकास समिति एवं आदर्श फाउंडेशन छिंदवाड़ा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला खापाभाट में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आचार्य श्री रविकांत शास्त्री जी के द्वारा देव वृक्ष की पूजन कर स्थापना के द्वारा किया गया तत्पश्चात जन अभियान परिषद परामर्श दाता लता नागले की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान 2024 के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री विनोद तिवारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। संस्था अध्यक्ष डॉ महेश बंदेवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विक्रम आहके जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री विनोद तिवारी, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद संगीता सुरेश उईके, डॉ हितेश मिश्रा, डॉ सी के विश्वकर्मा, दिलीप श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि में स्वास्थ्य शिविर किया गया जिसमें छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित डॉ दांत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉ भोला यादव, डॉ निखार गेडाम,डॉ साक्षी अग्रवाल, डॉ लतिका मंडलोई, डॉ मनीष रघुवंशी, डॉ राजकुमार चोरिया, डॉ एनके सोमकुमार ,डॉ मीरा पराडकार, डॉ रवि चंद्रवंशी ,डॉ राम वर्मा, डॉ डीएस चौरे ,डॉ ओपी विश्वकर्मा, ऐश्वर्या ,नंदू निर्मलकर, एवम् एशियन आई केयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा की टीम द्वारा नेत्र जांच की गई जिसमें 42 मरीज को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए भेजा गया विवांता हॉस्पिटल के डॉ ग हीरिमा मिश्रा, डॉ आलिया अमरीन, डॉ सुष्मिता हकीम द्वारा से स्वास्थ्य शिविर में सेवा प्रदान की गई , डॉ नरेंद्र सोमकुवर द्वारा डेंगू की दवाई पिलाई गई स्वास्थय सेवा शिविर में 283 मरीज का उपचार किया गया और 265 मरीज को निःशुल्क दवाई वितरण की गई।
इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला खापाभाट के प्रभारी प्रधान पाठक कल्पना मिश्रा एवं समस्त शाला परिवार ,छात्र छात्राएं समाजसेवी श्यामल राव, संदीप अग्निहोत्री, आराधना शुक्ला, कमलेश कवरेती ,पोहप पटेल ,अनिल विश्वकर्मा ,डीपी मालवीय , परामर्शदाता लता नागले,तृप्ति सिंह, आशीष साहू, एवं बी एस डबल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।