खंडवा ज़िले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्टर विनोद पिंजन्या
खंडवा—–पिछले दो दिनों में आबकारी विभाग द्वारा २७/०९/२०२४ और २८/०९/२०२४ को खंडवा जिले में अवैध मंदिरा के विरुद्ध कलेक्टर खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह के आदेश एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री विकास मंडलोई के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी बल द्वारा संपूर्ण जिले में कार्यवाही की गई । आबकारी टीम द्वारा ग्राम पुनासा, मोहना, खुटला, आरोदा, भावसिंहपुरा, बेनपुरा, डोंगरी में मुखबिर की सूचना पर २००० लीटर महुआ लहान तथा १७० लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की ।दिनांक २८/०९/२०२४ को खंडवा शहर के कंजर मोहल्ले में अलग अलग स्थानों से नालियों के किनारे तथा कचरे के ढेर में गड्ढों में गाड़कर छुपाकर रखे २५९ पाव अंग्रेजी मदिरा गोवा व्हिस्की तथा ६५ पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए । कार्यवाही में कुल म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा ३४(१) के तहत २५ प्रकरण कायम किए गए । जप्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग २६५००० रुपये है।
उक्त कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी चंदन सिंह मीना आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सोलंकी,हेमलता मुवेल, विकास दत्त शर्मा आबकारी मुख्य आरक्षक तेरसिंग,आबकारी आरक्षक प्रेमलाल, श्रवण, संगीता , देवराम,विजेता, विनोद का विशेष योगदान रहा।