छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में किया गया भर्ती भाला फेंक खेल के दौरान छात्र को लगी चोट
रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर/छोटेडोंगर
-जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर ग्राम छोटेडोंगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को एक छात्र को भाला फेंक खेल के दौरान चोट लग गई। इससे छात्र घायल हो गया था। इसके बावजूद घायल छात्र को किसी भी शिक्षक ने अस्पताल पहुंचाने में कोई रूचि नहीं दिखाई। इससे शाला प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर होते नजर आई। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह स्कूल होने के कारण सभी छात्र -छात्राए स्कूल परिसर के खेल मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान एक छात्र नुकीला भाला फेंक रहा था। इससे भाला अचानक 9 वी कक्षा में अध्ययनरत छात्र भावेन्द्र उसेंडी के बाये पांव में घुस गई। इससे छात्र भावेश पुरी तरह घायल होगा था। छात्र के घायल होने की सूचना अन्य छात्रों ने तुरंत शिक्षक दीनानाथ राजपूत को दी। लेकिन शिक्षक ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाने में कोई रूचि नहीं दिखाई। इससे अन्य छात्रों ने शिक्षक से घायल छात्र को ले जाने के लिए बाईक मांगी गई। लेकिन शिक्षक ने अपनी बाईक तक देने में रुचि नहीं दिखाई। इससे स्कूल के छात्रों ने किसी अन्य शिक्षिका की स्कूटी से घायल छात्र भावेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में भर्ती कराया। इस पुरे मामले में घायल छात्र के परिजन स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चा जब स्कूल पढ़ाई करने जाता है तो उसकी पुरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होती है। छात्र को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे चोट लगी थी। लेकिन 12 बजे तक कोई भी शिक्षक घायल छात्र को देखने अस्पताल नहीं पहुंचा। हांलांकि बाद में मामले को तुल पकड़ता हुआ देखकर शिक्षक दीनानाथ राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। डां लवलेश पांडे के अनुसार घायल छात्र का प्राथमिक उपचार किया गया है और फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।