शासकीय विद्यालय बना राजनैतिक अखाड़ा
भटगांव -: नगर पंचायत भटगांव में मामला बीते 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक न्यौता भोज कार्यक्रम का हैं,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ के भटगांव के शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला भटगांव (स) में पदस्थ शिक्षिका पुष्पा साहू के जन्म दिवस के अवसर पर न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यह न्यौता भोज कार्यक्रम पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नजर आया जब कार्यक्रम का फोटो व्हाट्सप्प ग्रूपो में वायरल हुआ ,इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ कांग्रेस विधायिका कविता प्राण लहरे के साथ शिक्षिका पुष्पा साहू साथ ही उनके पति गणेश राम साहू जो की भटगांव के पटवारी है व विधायिका के साथ केक काटते नज़र आए, वहीं कांग्रेस विधायिका के साथ स्थानीय कांग्रेस नेतागण मंच में बैठे नज़र आए, शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित इस पूरे कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओ के साथ शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला भटगांव (स) के प्रभारी प्रधान पाठक रामेश्वर देवांगन, शिक्षिका पुष्पा साहू, संकुल समन्वयक विजय साहू, शासकीय प्राथमिक शाला देवसागर में पदस्थ सहायक शिक्षक संजीव राजेत्री कांग्रेसी नेताओ को उपस्तिथि में मंच संचालन करते नजर आए,पूरे घटनाक्रम की फोटो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई,इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त की वही भाजपा छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्रभारी मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की हैं,तथा पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही करने को कहा हैं, लिखित शिकायत मिलने के तत्काल बाद शिक्षा विभाग हरकत में आकर सभी शासकीय शिक्षकों को स्पष्टीकरण पेश के आदेश जारी करते हुए सात दिवस के भीतर स्वयं प्रस्तुत होकर देने को कहा है,अब देखना यह हैं कि भाजपा सरकार में भाजपा के योजनाओं का इस प्रकार से मजाक बनाने वाले तथा शासकीय विद्यालय को राजनैतिक अखाड़ा बनाने वाले शासकीय शिक्षकों पर विभागीय क्या कार्यवाही होती हैं और कब तक होती है,
,,सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने के कारण चार शिक्षक शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया है उनके द्वारा जवाब मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जावेगी.,,
एल. पी.पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़
,,कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया जा चूका है अधिकारी से माफ़ी मांग लिए है अधिकारी द्वारा पढ़ाने लिखाने में दयान देने को कहा गया व माफ़ कर दिए है,,
,,विजय साहू संकुल समन्वयक भटगांव