जन सेवा हिताय की आगामी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक चरक आयर्वेद में हुए सम्पन्न
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ)छिंदवाड़ा- जन सेवा हिताय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चरक आयुर्वैदिक सेंटर में जन सेवा हिताय संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमे प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे की उपस्थिति में घर घर विराजे भगवान श्री गणेश जी की साज सज्जा की थीम को लेकर एवं समाजसेवी रत्न अवॉर्ड बैठक हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि फर्स्ट सेकंड और थर्ड और विशेष लक्की उपहार भी दिए जाएंगे चर्चा की गई एवं बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई आगामी कार्यक्रम दिनाक पांच अक्टूबर को महेंद्र साहू एमएस आई कोचिंग पंचशील कॉलोनी गुलाबों में आयोजित किया जाएगा बैठक में मुख्य उपस्थिति संरक्षक शंकर निमजे उपाध्यक्ष डॉली जैन कोषाध्यक लक्ष्मी निमजे प्रवक्ता डॉक्टर दशरथ साहू मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी योगाचार्य दीपक चोरिया रूपा प्रधान अरुणा पवार माधुरी तोमर कहकशा खानम बैठक में आये सभी का कार्यलय प्रभारी श्रीमती रूप प्रदान ने सभी का आभार व्यक्त किया।वहीं आज जन सेवा हिताय संगठन की मार्गदर्शिका श्रीमती मीना अग्निहोत्री जी के निवास स्थान पर महिलाओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी ने अपने जीवन में अनुभव किया गया उसे अपने शब्दों में बताया गया संगठन को संगठित कैसे रखना चाहिए ये श्रीमती अर्चना सूर्यवंशी जी ने समझाया एवं महिलाओं कैसे आगे होकर कार्य करना चाहिए जीवन में जो कुछ सीखा गया उसे साझा सभी के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जन सेवा हिताय संगठन प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे श्रीमती मालती शुक्ला श्रीमती प्रीति मिश्रा श्रीमती बिना पहाडे श्रीमती स्वाति मिश्रा श्रीमती अर्चना सूर्यवंशी श्रीमती द्रोपती ठाकरे श्रीमती अरुणा पवार श्रीमती लीला कडू श्रीमती हेमंद्री तोमर श्रीमती बेबी तोमर नलनी आंटी उपस्थित थी।