वारा मेन तालाब की नहर और नालियों की बरसात के पूर्व नहीं की गई सफाई एवं मरमत
रिपोर्ट ।रेखलाल उईके
किरणापुर । उप जल संसाधन विभाग किरनापुर के अंतर्गत आता है यह तालाब यह तालाब लगभग 200 हेक्टेयर से भी अधिक में बना है इस तालाब से लगभग दो से ढाई हजार एकड़ में सिंचाई होती है किंतु वारा मेन तालाब से आने वाली नहर की कई सालों से मरम्मत नहीं हुई है इसका प्रमाण नहर को देखकर पता चलता है नहर से खेतो तक जाने वाली नालियों की खुदाई व सफाई भी आज तक नहीं की गई है इस तालाब से वारा कनेरी हिर्री मटका टोला वाराटोला किरनापुर के किसानों के खेतों में पानी पहुंचता है इसकी शिकायत किसानों द्वारा कई बार अधिकारी एवं कर्मचारियों से की गई किंतु विभागीय कर्मचारी ध्यान नहीं देते यहां तक की नहर में लगे पाइपों की हालत भी जर्जर हो चुकी है जिस पर विभागीय कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे किसानों को पर्याप्त पानी खेतों में नहीं मिल पाता जिससे किसान भाइयों को अपनी फसल का नुकसान उठाना पड़ता है इसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी और कर्मचारी हैं समय के पूर्व मरम्मत का कार्य पूर्ण कर ले तो किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आम किसान को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा ।