ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं धोबेदंड के निवासी
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन (मित्तल)
सरपंच और उपसरपंच पर भी लागया जा रहा है आरोप
दल्लीराजहरा।
दल्लीराजहरा शहर के समीप ग्राम धोबेदंड पर ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं ग्रामवासी साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर भी लगाया जा रहा है आरोप। जानकारी के अनुसार ग्राम धोबेदंड में नल जल योजना के अंतर्गत काम होना था पर साल भर से ज्यादा हो चुका है फिर भी नल जल योजना के अंतर्गत काम नहीं हुआ नल जल योजना के अंतर्गत आधा अधुरा काम करके छोड़ दिया गया है और जब ठेकेदार को फोन लगाया जाता है तो ठेकेदार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है पर काम पूरा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामवासी बहुत परेशान हैं साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर भी आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार के साथ मिलकर सांठगांठ किया गया है जिसके कारण आज तक काम पूरा नहीं हुआ है वहीं जानकारों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सरपंच और उपसरपंच को सौगात दी गई है जिसके कारण सरपंच और उपसरपंच दोनों अधूरे काम को देखते हुए भी मौन बैठे हैं बरहाल एक बात तो सत्य है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी समय पर दुर्घटना होना तय माना जा रहा है साथ ही डेंगू और मलेरिया बीमारी भी होना संभव माना जा रहा है जिसका जिम्मेदार ठेकेदार, सरपंच और उपसरपंच को माना जाएगा ऐसा कहना है जानकारों का वही ग्राम धोबेदंड के निवासियों द्वारा आगामी समय पर जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत देने की तैयारी पर जुटे हुए हैं।