भगतसिंह जयंती के अवसर पर आयोजित की पुष्पांजलि सभा
रिपोर्टर…… रोहित सक्सेना
आरोन
आज 28 सितंबर को गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीदे आज़म भगतसिंह की जयंती के अवसर के स्थानीय दास हनुमान मंदिर चौराहे पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगत सिंह यादगार मंच के सदस्य महेंद्र नायक ने कहा कि आज का सामाजिक माहौल बेहद तनावपूर्ण एवम् असुरक्षित है। सांप्रदायिक ताकतें लगातार जहां एक और सामाजिक समरसता को खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहीं है ।वहीं दूसरी ओर महिलाओं, बच्चों पर बढ़ते हुए अपराध चिंता का विषय बन गए हैं ।समाज को नीति नैतिकता में यह गिरावट एकाएक नहीं आई है बल्कि भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी और महान मनीषियों को भुला देने के कारण आई है। समाज में एक सही आदर्श स्थापित करने के उद्देश्य से ही भगत सिंह यादगार मंच महान मनीषियों को याद करता है ।लोगों को ,युवाओं को ,छात्रों को उनके बारे में परिचय करता है|
कल 29 सितंबर रविवार को माधव विद्या मन्दिर हाईस्कूल में शाम 5 बजे से भगतसिंह की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील है कि उसमें बड़ी संख्या में शामिल हो ।