एसईसीएल में हो रहा मजदूरों का शोषण किया केलेक्टर कार्यालय का घेराव

रिपोर्ट-मो0अजहर
सूरजपुर जिला के एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में आए दिन मजदूरों का शोषण होना एक आम बात हो गया है चाहे वह महिलाएं हो या पुरुष हो ऐसे ही केतकी खदान का कई दिनों से मामला सामने आ रहा है जिन्होंने अपनी बातों को पहले प्रबंधन को बताया फिर एसईसीएल के महाप्रबंधक को बताया विज्ञापन सोपा कि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम भूख हड़ताल में बैठेंगे इसके बाद वह तीन दिन तक भूख हड़ताल पर भी बैठे लेकिन उनकी मांगे जो जायज मांगे हैं अभी तक पूरी नही हुई जैसे की उनकी पहली मांग की 15, 11 2023 को जिन मजदूरों को ड्यूटी से बैठा दिया गया है उनको तत्काल कम पर वापस रखें दूसरी मांग जो है केतकी की भूमिगत खदान में कार्य सभी कामगारों को कॉल इंडिया हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन भुगतान किया जाए एवं प्रति माह संपूर्ण वितरण किया साथ वेतन पर्ची प्रदान किया जाए तीसरी मांग विगत एक वर्ष से हाई पावर कमेटी द्वारा मजदूरी के से कम भुगतान हुए मजदूरी का एरिस भुगतान किया जाए चौथा मांग सीएमपीएफ खाता नंबर तथा कटौती का वितरण प्रदान किया जाए देखा जाए तो यह सभी जायज मांगे हैं लेकिन प्रबंधन के द्वारा हमेशा ही अनदेखा कर दिया जाता है चाहे एसईसीएल में महिलाओं की बात करें या पुरुषों की बात करें लेकिन छोटे कर्मचारियों का हमेशा ही शोषण होता है और अधिकारियों के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती हमेशा की तरह मजदूरों को शासन प्रशासन के पास जाना पड़ता है लेकिन वहां पर भी देखने को नाराजगी देखने को मिलता है अब देखते हैं खबर चलने के बाद शासन प्रशासन के ऊपर कितना प्रभाव पड़ता है