विश्व रेबीज दिवस पर किये जन जागरूकता कार्यक्रमआयोजित
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
28/9 /2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.माया कल्याणी,के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया रेबीज दिवस के अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ.सबीना मंसूरी, द्वारा बीमारी के होने के कारण बचाव एवं उपचार पर विशेष तौर से उपस्थित नागरिक कर्मचारी को विस्तार पूर्वक समझाया इसके उपरांत BEE गोवर्धन सिंह पारसनिया द्वारा बताया कि प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है तथा रेबीज की बीमारी एक बार होने के बाद उस इंसान को इस बीमारी से नहीं बचाया जा सकता है इसलिए किसी भी जानवर के काटने पर CHC/PHC पर आकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। एवं BEE द्वारा विश्व रेबीज दिवस पर एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों तथा नागरिकों को शपथ दिलाई गई एवं शपथ में बताया गया कि इस बीमारी के प्रति हम समाज में जागरूकता लायेगे तथा किसी प्रकार के जानवर के काटने पर उसका हम तत्काल इलाज करवाएंगे शपथ ग्रहण कार्यकम मै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द के सभी कर्मचारी BCM सारिका काजी,नर्सिंग ऑफिसर धर्मेंद्र वर्मा, TBHV दिनेश कारपेंटर, फार्मासिस्टअशोक कामदार, वैक्सीन प्रभारी हरीश सोलंकी, आदि का सराहनी सहयोग रहा।