स्वर साम्राज्ञी कोकिलकंठी लता जी का जन्मदिन मनाया
रिपोर्टर/विश्वजीत सेन
हमारे देश की गायन क्षेत्र की आन बान शान स्वर कोकिला मां वीणावादनी का अवतार आदरणीय सम्मानिय पुज्यनिय लता जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायकों एवं सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर यशस्वी कला मंदिर संदीप जाजमे जी के निवास धार रोड़ पंवार कालोनी में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मनावर शहर के गीत संगीत के कलाकारों को मंच देने वाले एवं मानव समाज सेवक अर्पित जी राठौड़ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे साथ ही सिंघाना से पधारे सुर मधुर गायिका अजंली जी पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनों ने लता जी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर गायन कार्यक्रम को आरम्भ कर वाया। सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना अजंली जी द्वारा प्रस्तुत कि गई। साथ अर्पित जी राठौड़ ने स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष एवं गायक कलाकारों की प्रसंशा की ओर कहा जब जब मौका मिलेगा हम स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायकों को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास करेंगे। इसके बाद शुरू हुआ लता जी के गाये गीतों को गाने का सिलसिला स्वरागिनी गायन ग्रुप के उपस्थिति गायक कलाकार संदीप जाजमे, कैलाश मण्डलोई,डा राजेश चौहान,राजा पाठक, पंडित राकेश पुरोहित, यशस्वी जाजमे,गोपाल जी सोलंकी, श्रीमान साहब, संजय सोलंकी,लखन सोलंकी सभी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। ग्रुप सदस्य श्रोतागण के रूप में आदरणीय शिवलाल जी मालवीय, बन्टी बम, नितिन जी पांडे, ओमप्रकाश जी शर्मा,ओर भी अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम देर रात 11 बजें तक चलता रहा और सभी ने उक्त कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन स्वरागिनी गायन ग्रुप अध्यक्ष गायक कलाकार संदीप जाजमे ने किया।
आभार ग्रुप के उपाध्यक्ष कैलाश मण्डलोई सर ने माना।