गंदा है पर धंधा है रीवा में अकेले बीस से ज्यादा मसाज पार्लर स्पा
रिपोर्टर अजय तिवारी
विंध्य की धड़कन कहे जाने वाले रीवा नशे के लिए इस समय प्रसिद्ध तो है ही साथ ही इस समय मसाज पार्लर और स्पा के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्धी मिल रही है अगर बात करें तो अकेले रीवा में बीस से ज्यादा मसाज पार्लर संचलित हो रहे हैं
*क्या प्रशाशन को भी नहीं पता स्पा और मसाज पार्लर संचालित करने के नियम*
ये हैं नई गाइडलाइंस
:-स्पा और मसाज सेंटर के परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की यौन गतिविधियों को शामिल करना प्रतिबंधित है।
:-पुरुषों की मालिश सिर्फ पुरुष और महिला की मालिश महिलाएं ही करेंगी
पुरुष और महिलाओं के लिए सेंटर में अलग-अलग एंट्री गेट होंगे
:-सेंटर में सेल्फ क्लोजिंग दरवाजों की व्यवस्था होनी अनिवार्य है।
:-वर्किंग आवर्स के दौरान मसाज/स्पा सेंटरों के बाहरी दरवाजे खुले रखने अनिवार्य होंगे।
:-सेंटर में आने वाले सभी ग्राहकों के लिए आईडी कार्ड दिखाना जरूरी होगा। फोन नंबर और आईडी प्रूफ सहित उनकी डिटेल रजिस्टर में दर्ज करनी होगी
:-स्पा/मसाज सेंटर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच ही खुले रह सकते हैं और हर कमरे में लाइट की समुचित व्यवस्था करनी होगी।
:-स्पा/मसाज सेंटर परिसर का उपयोग आवासीय उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा
:-सेंटर में काम करने वालों के लिए फिजियोथेरेपी/एक्यूप्रेशर या ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र होना चाहिए
:-सेंटर को हाउसकीपिंग स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों का विवरण एक रजिस्टर में रखना होगा
:-इस ट्रेड के लिए सभी कर्मचारियों की आयु कम-से-कम 18 वर्ष होनी चाहिए
:-स्थानीय निकाय स्पा/मसाज सेंटर को हेल्थ ट्रेड लाइसेंस जारी करने से पहले परिसर का सत्यापन करने के साथ-साथ स्पा/मसाज सेंटर के मालिक/प्रबंधक का पुलिस सत्यापन प्राप्त करेगा।
*नेपाल अरुणाचल असम बांग्लादेश से बुलाई जाति है परियां*
ग्रहकों को लुभाने के लिए नेपाल अरुणाचल आसाम बांग्लादेश से लड़कियां बुलाई जाती हैं बदले में इन्हें एक मोटा पैकेज दिया जाता है और ग्रहकों को इनकी तस्वीर दिखा कर मन मुताबिक उपलब्ध करवाया गया
*हर गली चौराहों पर हो रही चर्चाएँ*
मसाज पार्लर की पार्टियों में हर चौराहे और गलियों में बातें सुनने को मिल रहे हैं तो क्या ऐसा हो सकता है कि पुलिस प्रशासन के कानून तक यह खबर भी ना पहुंचे हो फिर भी ना तो प्रशासन यहां तक पहुंचे और ना तो पुलिस सत्यपान के लिए इन स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के मालिक प्रशासन तक पहुंचें तो क्या इस बात से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं
*रीवा का कोई चतुवेर्दी है मुख्य सरगना जिसके संचलित होते हैं कई जिलो में मसाज पार्लर** कहा जाता है यह इतना बड़ा मास्टर माइंड है कि पैसा लगाकर मसाज पार्लर बनाता है और इसको दूसरों से संचलित करवाता है उसे यह मोटी रकम कमाता है