जन अभियान परिषद् द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024
रिपोर्ट अशोक परमार
*इको ब्रिक्स सिस्टम से होगा प्लास्टिक दानव का अंत*
*रतलाम शेरपुर:- भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत *स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता* थीम पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पिपलोदा जिला रतलाम द्वारा सेक्टर शेरपुर क्र. 01 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय , विकासखंड समन्वयक शिवशंकर शर्मा, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य लक्ष्मण सिंह मईडा, विशेष अतिथि उप सरपंच भूपेंद्र सिंह चौहान, शिक्षाविद एवं योग समिति के अध्यक्ष नाथूलाल भाटी, मुक्तिधाम समिति के सदस्य ईश्वर सिंह गोयल, प्रभात फेरी मित्र मंडल समिति के सदस्य परमानंद व्यास, ग्राम पंचायत शेरपुर के पंच युवराज सिंह चौहान की गौरवमयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला समन्वयक विजयवर्गीय ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण प्रदूषण के घटक एवं उनके दुष्परिणाम पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्होंने उपस्थित जनमानस एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से ईको ब्रिक्स बनाने का प्रशिक्षण दिया जिसमे छात्र- छात्राओं ने ईको ब्रिक्स घर से बनाकर लाने का संकल्प लिया। विकासखंड समन्वयक शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य को समझाते हुए स्वभाव में परिवर्तन कर स्वच्छता के प्रति समाज में किस प्रकार परिवर्तन लाया जा सकता है इस पर अपने उदगार प्रकट किए। शिक्षाविद भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आचरण की शुद्धता ही संपूर्ण मानव समाज को एक भावी स्वच्छ वातावरण दे सकती है, इसी तारतम्य में परमानंद व्यास ने उपस्थित सभी जन सामान्य एवं छात्रों को नशा मुक्ति एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों द्वारा स्वच्छता पर पेंटिंग एवं ड्राइंग भी बनाई गई, सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता शपथ दोहराई । नवांकुर संस्था ग्राम उत्थान समिति शेरपुर के साथ जन अभियान परिषद एवं अन्य सभी सदस्यों ने मुक्तिधाम परिसर मे त्रिवेणी पौधों का रोपण किया एवं मुक्तिधाम में चलाए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से शांतिलाल डामोर ,अनिता कुमावत,वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पदमा गिरनार ,श्रीमती दुर्गा चौधरी , श्रीमती माया गैहलोत , श्रीमती दर्शिनी देवड़ा, श्रीमती प्रियंका जैन , सुश्री राजश्री पवार राहुल मोरी , प्रतीक शर्मा ,घनश्याम निनामा, परामर्शदाता की भूमिका में जगदीश बैरागी , लेखराज सिंह राठौर, CMCLDP – MSW छात्र नरेंद्र, BSW छात्र रानी ,संध्या, दीपक, हर्षवर्धन , धर्मपाल एवं अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त परामर्शदाता प्रद्युम्न व्यास ने किया।