कवर्धा : बीते रात हुई बीरनपुर घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित एनएच 130 पर किया चक्काजाम
रिपोर्टर – टिकेश्वर साहू
खूनी संघर्ष से जिले में डर का माहौल बन गया है, अभी एक लोहारीडीह अग्निकांड का मामला शांत ही नहीं हुआ है उस गांव का मामला आग की तरह भभगते की ओर है किंतु बीती रात फिर एक बार जिले में खूनी खेल हो गई, दरसल बीते रात सहसपुर/लोहारा के अन्तर्गत बीरनपुर पुलिस चौकी बाजार चारभाटा में बीते रात खूनी संघर्ष का मामला सामने आया था लगातार जिले में बढ़ते अपराध खूनी संघर्ष के बाद जिले में अपराध से भय खौप का मंजर बना हुआ है,
ग्राम बिरनपुर में एक मानसिक रूप से पागल व्यक्ति गांव के चार लोगो पर चाकू से वार कर दिया था ,जिनसे 3 की हालत बेहद गंभीर और एक की तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, सूचना पाते ही पहुंची पुलिस टीम गांव वालो की मदद से आरोपी की धर दबोच कर कारागार में बंद दिया,मामला यूंही शांत नहीं हुआ गांव के लोग भारी आक्रोशित नजर में थे हालत बिगड़ती गई और पुलिस टीम को गांव में ही रोककर हल्लाबोल चालू कर दिया ग्रामीण एसपी तथा जिले के कलेक्टर का रास्ता देखने लगे मामला धीरे धीरे काबू होते गई।
घायल तीनों मरीजों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए रेफर किया गया और मृतक अशोक साहू को मर्चुरी में पीएम रिपोर्ट के लिए ले जाया गया,
आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्ट मार्डम को रोकवाकर आज सूबे से ही शव को अपने साथ रखकर बीच नेशनल हाईवे मार्ग 130 जबलपुर रायपुर मार्ग में जोरदार धरना प्रर्दशन कर सरकार के प्रति कड़ी निन्दा करते विरोध में जुटे हुए है, वही अक्रोशित ग्रामीण ने पूरी तरह चक्काजाम कर विरोध धरना प्रदर्शन करते सरकार को मांग कर रहे है की आरोपी को फांसी की सजा तथा पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की मांग में अड़ गए है वही घायल मरीजों को बेहतर इलाज की भी बात कह रही है ,
वही मामला बिगड़ती हलात में है, पुलिस तथा प्रशासन एसडीएम ,तहसीलदार मामले को देखते शांत करने में भारी पुलिस बल भी जुटे हुए है , पुलिस तथा प्रशासन गांव वालो को समझाया भी जा रहा है आश्वासन भी दे रहे है की कड़ी कार्यवाही किया जायेगा फिरभी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं था
इस प्रकार के घटना के बारे में मुझे यह कहते हुए हदय में यह बात उत्पन्न होती कि क्या ऐसी मानसिक स्थिति लोगों में क्यों उत्पन्न हो जाता जिससे इस प्रकार के घटना को अंजाम दे देते हैं ।