सड़क पर रा खड़ व कोयला गिरने से वातावरण प्रदूषित
रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय
सिंगरौली- अदानी ग्रुप से निकलने वाला रा खड़ का ट्रांसपोर्ट चर्चित अवैध पत्थर खदान को पा टने के लिए किया जा रहा है बैढ़न बरगमा मुख्य मार्ग से परिवहन कर रा खड़ को गडरिया में स्थित खदान को पा टने ने के लिए किया जा रहा है बता दे आपको कि यह खदान अवध है जिसका खनन काफी लंबा चौड़ा किया गया है मापदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन किया गया है यह खदान डगा पंचायत के आराजी नंबर 2164 सुनीता सिंह के नाम से स्वीकृत है किंतु यह खनन 2156 में किया गया है जो कि वर्तमान आर आई द्वारा गलत नाप कर अधिकारियों को गुमराह किया गया यह आराजी नंबर 2156,2164 गडरिया में बंदोबस्त में शामिल हो गए थे डागा पंचायत के आराजी नंबर 2156 से गडरिया में आराजी नंबर 8,10,13,आराजी नंबर बने जबकि आर आई और पटवारी को पता था कि यह आराजी नंबर गडरिया में शामिल हो गया है किंतु ड ड गा का बंदोबस्त न होने से यह आराजी नंबर दोनों पंचायत में दर्ज है लेकिन राय द्वारा कलेक्टर व खनिज अधिकारी को गुमराह कर अवैध खदान के संचालन में अपना भी हिस्सेदारी पक्का किया जबकि आराजी नंबर 2156 और 2164 बंदोबस्त के दरमियान गडरिया में शामिल किया गया था अगर दगा में ही मन तो दान की स्वीकृति आराजी नंबर 2164 में और खनन आराजी नंबर 2156 में इसी को छुपाने के लिए खदान को रा खड़ से पा टा रहा है जब इस खदान का सीमांकन किया गया तो डागा के 2156 में पाया गया और गडरिया के आराजी नंबर 8 10 13 डागा पंचायत का बंदोबस्त किसी कारण वश आज तक नहीं हो पाया है जिसका फायदा उठाकर आरी द्वारा कलेक्टर व खनिज अधिकारी को गुमराह किया गया यह रखा अदानी ग्रुप से लाया जा रहा है जो कि ओवरलोड होने से रोड में जगह-जगह पर गिर रहा है जिसके वजह से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है वही दुर्घटनाएं बढ़ने की प्रबल संभावना है बैढ़न बरगवा मुख्य मार्ग से कोयला का भी परिवहन किया जाता है जिसे कोयल वार कर रोड में जगह-जगह गिरे होते हैं जो वाहनों की चपेट में आ कर धूल बनकर उड़ता है इन वाहनों से गिरने वाले रा खड़ व कोयला से पर्यावरण और प्रदूषित हो रहा है सड़क में स्पीड ब्रेकरों पर वाहनों की गति धीमी न किए जाने से आए दिन वहां रखा हुआ कोयला गिरता है सड़क पर धूल की मोटी परत जमा हुई है किसी भी दशा में मुख्य मार्ग से गुजना भयावह है