उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव बने प्रदेश के मुख्यमंत्री

रिपोर्टर- इब्राहिम शाह
उज्जैन- मध्य प्रदेश मैं भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के पद पर कई दिग्गज चेहरों के नाम पर चर्चा चल रही थी; परंतु बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ.मोहन यादव को विधायक दल ने मुख्यमंत्री घोषित कर सबको चौका दिया! चार दिन पहले ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई थी! डॉ.मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उज्जैन की जनता ने गर्मजोशी के साथ डॉ.मोहन यादव को बधाई दी! डॉ मोहन यादव ने छात्र नेता के रूप मे सफर की शुरुआत करते हुए दो बार उज्जैन से विधायक और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगे! इतना ही नहीं डॉ.मोहन यादव को कई कार्यों में महारत हासिल है! इसी तरह राजस्थान मैं भी आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद पर “भजन लाल शर्मा” को चुना गया!