बंदरों की आतंक से ग्रामीणों में दहशत
रिपोर्ट कमलेशपाण्डेय
सिंगरौली- जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत गडरिया में बंदरों का आतंक जंगल से बंदर झुंडों में आकर किसानों की पूरी फसल व खपरैल मकान को पूरी तरह से चौपट कर दिया है जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है बंदरों के आक्रमण से नुकसान का कोई सर्वे भी नहीं होता जिससे किसानों को किसी तरह का कोई मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है
झुंड में आते हैं बंदर
किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में बंदर आते हैं और फसलों और खपरैल मकानो पर छा जाते हैं बंदरों के आक्रमण के कारण ग्रामीणों का मकान और फसल पूरी तरह नष्ट हो गया है बंदरों की वजह से कई किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं बंदर न सिर्फ सब्जी की फसल को बल्कि धान गेहूं चना मटर मकई के साथ कच्चे मकान के खप्पर वाले मकान को पूरी तरह से नुकसान कर रहे हैं किसानों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग से शिकायत करते हैं लेकिन वन विभाग कोई भी उपाय नहीं करता
ग्राम पंचायत गडरिया में ग्रामीण परेशान
—————————————
जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत गडरिया में इस समय बंदरों का आतंक चारों तरफ फैला हुआ है बंदर ग्रामीणों का जीना हराम किए हुए हैं ग्रामीण देवकरण यादव देवेंद्र पाण्डेय राजेंद्र यादव रामबरन यादव रामकरण यादव छोटेलाल पाल आदि किसानों ने अपनी व्यथा बताई कि हम लोग खेतों में दलहन फसल जैसे अरहर मटर चना खेतों में लगाए हुए हैं इस फसलों को बर्बाद करके बंदरों ने आतंक मचाये हुये है इन बंदरों को यदि महिलाएं एवं बच्चे भगा ने जाते हैं तो यह बंदर झपटने को दौड़ते हैं बंदरों के समूह लोगों से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं कई बार तो यह बंदर छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं पर हमला कर चुके हैं जिससे लोगों में इनका भय बना हुआ है
ग्रामीणों ने की प्रशासन से मांग
——————————-
पूरी तरह से फसलों और मकान को नष्ट करने वाले बंदरों से बचने की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे हैं जिला प्रशासन एवं वन विभाग के उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों ने अपेक्षा की है कि इन बंदरों से फसलों और मकान को बचाने के लिए किसी न किसी तरह उपाय कर गांव में सर्वे कराकर किसानों के मकान व फसल का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके
इनका कहना
—————–
हम बंदरों को भगाने के लिए अधिकारियों से मीटिंग कर कुछ में कुछ उपाय करते हैं जिससे किसानों को बंदरों से छुटकारा मिल सके
बी. यस.वर्मा रेंज ऑफिसर