मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील मे एसबीआई के एटीएम काटकर लाखों की चोरी

रिपोर्ट मुहम्मद इसरार
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील मे एसबीआई के एटीएम काटकर लाखों की चोरी रात्रि में 12 बजे के बाद दिया गया।
बुधवार सुबह एटीएम में रुपए डालने आई गाड़ी ने बंद शटर को खुलकर देखा तो चोरी का पता लगाउन्होंने तत्काल पुलिस को चोरी की जानकारी दी।
घटना को अंजाम कैश डालने वाली टीम के मुताबिक लगभग 22 लाख रुपये एटीएम में होना बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक चोरों ने सीसीटीवी लगे कैमरे पर काला कलर पौत दिया था जिससे कैमरे बंद हो गए।
सबलगढ़ में यह अभी तक की बड़ी घटना है बैंक के केशियर शशिकांत जादौन ने 22 लाख रकम की पुष्टि की है
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।