वन परिक्षेत्र डभौरा के दर्राहा बीट के जंगल में कटाई के साथ किया जा रहा है अतिक्रमण
रिपोर्टर सज्जन तिवारी *
डिप्टी रिंजर और बीट प्रभारी के संरक्षण में किया जा रहा है वन का दोहन
जिले से लेकर परिक्षेत्र के अधिकारी बने हुए हैं अंजान
रीवा जिले के वन परिक्षेत्र डभौरा के दर्रहा बीट में वन की अधाधुंध कटाई के साथ अतिक्रमण किया जा रहा है वन विभाग अभी तक ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही करता हुआ नही दिख रहा है आपको बता दे कि इस सर्किल के डिप्टी रिंजर संतोष कोल और बीट प्रभारी के साठगाठ का खुला खेल चल रहा है इसी लिए वहीं के आदिवासी बड़े धडल्ले के साथ वन की खोदाई कटाई के साथ अतिक्रमण कर रहे हैं आपको बता दे की जिले में बैठे वन विभाग के अधिकारी अभी तक ऐसे कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करतें नही दिख रहे हैं जिससे अतिक्रमण करने वालो का हौसला और बुलंद होता नजर आ रहा है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी रिंजर संतोष कोल और बीट प्रभारी योगेश मिश्रा वहा के आदिवासियों से मिलकर जंगल में अतिक्रमण करवाने साथ ही पत्थर तुड़वाने काम कर रहे हैं वही कुछ अतिक्रमणकारी डिप्टी रेंजर संतोष कोल को अपना रिश्तेदार भी बता रहे हैं ऐसे में वन का लगातार दोहन किया जा रहा है वो दिन दूर नहीं है जब बन परिक्षेत्र डभौरा के वनों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाए वही जिन लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनमें प्रमुख रुप से मनखेर कोल, रामसुवन कोल दशरथ कोल छब्बू लाल चुन्नू आदिवासी पट्टूलाल कोहार है अब देखना यह है कि वन विभाग के जिले से लेकर परिक्षेत्र तक में बैठे अधिकारी ऐसे कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण करने वालो पर क्या कार्यवाही करतें हैं