ग्राम पंचायत खुड़मुडी से बोरसी तक की सड़क मार्ग की गढढे एवं नुकिले पत्थर लोगो को झांक रहे है- चन्द्रकुमार पैकरा
रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल -विकास खण्ड कसडोल के खुड़मुडी पंचायत से बोरसी मार्ग में 10 किमी. सड़क मार्ग तक की हालत बद से बदतर स्थिति में है जिसमें बड़े बडे़ गढढो में घुटनों तक पानी भरे होने के कारण रोजाना कई मोटर साईकिल वाले गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। खुड़मुड़ी, डाढ़ाखार, कटवाझर, बकला से अंधिकांश छात्र-छात्राएं सायकल से ही शिक्षा लेने बोरसी/कसडोल स्कूल-कॉलेज आईटीआई पढ़ने के लिए आते हैं। सड़क में जगह जगह गढढे हैं एवं सड़कों से मुरूम पुरी तरह से निकल जाने के कारण रोड के ही नुकिले पत्थर लोगो को देख रहे हैं। जिससे हर रोज 10 से 20 गाड़ी पंचर हो रहे हैं। रोड खराब होने के कारण कभी भी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ या राहगीर के सााथ सड़क हादसा हो सकता है। यह सड़क मशहुर पर्यटन स्थल बारनवापारा अभ्यारण्य के 20-30 गांवों को ब्लाक मुख्यालय कसडोल से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। इस मार्ग के समीप ही पर्यटकों का आकर्षण केन्द्र कूटन नाला भी है जहॉ रोजाना प्रकृति की मनोरम दृश्य देखने दूर-दूर से आवा जाही बना रहता है साथ ही इस रास्ते से ही प्रभु श्री राम जी का वनगमन लवकुश जन्म स्थलीय तुरतुरीया जाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित किये गये है। इसमें हर रोज लगभग 500 से अधिक सायकल, मोटर सायकल, चारपहीया वाहन का आवागमन होता है, अंचल के छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए खुड़मुड़ी से बोरसी तक समस्त गढढो एवं रोड में झांक रहे पत्थर को मुरूम से अविलंब सुधार करवाने के लिए श्री चन्द्रकुमार पैकरा (समाज सेवक) ग्राम-पंचायत खुड़मुडी ने शासन/प्रशासन से निवेदन किया है।