मंडावर:बहुचर्चित पालौदा प्रकरण में फायरिंग व हत्या के प्रयास मे फरार चल रहे चार अपराधी चढे पुलिस के हत्थे।
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर थाना इलाके के ग्राम पालौदा मे करीबन उन्नीस माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर जोगी समाज के दो पक्षो मे आपस में झगडा व फायरिंग होने से एक पक्ष के दो लोगो की हत्या हो गई थी तथा दूसरे पक्ष के लोगो के फायरिंग व मारपीट आदि से गंभीर चोटे आई थी। इसे लेकर मंडावर थानाधिकारी चन्दशेखर शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के पालौदा ग्राम में करीबन उन्नीस माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर आपस मे गाँव के ही जोगी समाज के दो पक्षो में गहरा झगडा व फायरिंग तथा मारपीट आदि के मामले मे एक पक्ष के दो लोगो की हत्या हुई थी वही दूसरे पक्ष के लोगो को फायरिंग व मारपीट से गंभीर चोटे आई थी जिसे लेकर दूसरे पक्ष ने मंडावर थाने पर प्रकरण संख्याँ “41/2023” धारा 452,354,427,429,307, भा.द.स. व “3/25” तथा “5/27” आयुध अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया था जिसे लेकर उक्त प्रकरण मे तभी से फायरिंग व मारपीट करने वाले फरार चल रहे अपराधी विश्राम पुत्र नारायण योगी उम्र ’53’ वर्ष,दुलीचंद पुत्र नारायण योगी उम्र ’40’ वर्ष,सोनू पुत्र चेतराम योगी उम्र ’23’ वर्ष तथा बाबूलाल पुत्र चिरंजीलाल योगी उम्र ’40’ वर्ष सभी निवासी पालौदा पुलिस थाना-मंडावर जिला-दौसा को मंडावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। उक्त सफलता में मंडावर थाने के थानाप्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा सहित हैड कांस्टेबल सुमेश, रामावतार व ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल संजयसिंह,संदीपसिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही।