स्व आधारित जीवन शैली से ही भारत बनेगा विश्व गुरु
रिपोर्ट राजेश भास्कर
लटेरी : स्वदेशी जागरण मंच एवम स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के उद्यमी बृजेश सिंह बघेल, मुख्य वक्ता प्रमोद रघुवंशी, व्यवस्थापक मुकेश रघुवंशी एवं विद्यालय के लेखपाल यशपाल सिंह यादव द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रचलन कर किया गया। इस दौरान नगर के सफल उद्यमी बृजेश बघेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक ऐसा समय होता है जब हमें यह तय करना होता है कि किस दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि मैंने बैंक से 45 हजार रुपए का लोन लेकर अपना रोजगार स्थापित किया था। इसके बाद धीरे-धीरे उन्नति करता रहा और आज एक के बाद एक कई व्यवसाय प्रारंभ दिए हैं। वर्तमान में एक शोरूम का भी संचालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा दृढ़ निश्चय कर आगे बढ़ना चाहिए। वही इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्य वक्ता के रूप में आए स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रमुख प्रमोद रघुवंशी ने कहा की कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ेगा यह सही नहीं है, कुछ पाना है तो कुछ करना पड़ेगा, यह सही है समस्त विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ कमाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने ऐसे कई उदाहरण बताए जिसमे लोगों ने पढ़ाई के साथ साथ कमाना सीखा स्वयं का रोजगार स्थापित कर, सफल संचालन कर दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराकर असीमित सफलता प्राप्त की है। वही उन्होंने विद्यार्थियों को बेरोजगारी के आंकड़े के साथ बताया कि युवाओं को केवल सरकारी नौकरी पाने के पीछे नहीं दौडऩा चाहिए। इसकी बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए। हमारे देश में विशाल युवा शक्ति है तथा युवाओं के कौशल विकास से ही भारत स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनेगा। वो दिन दूर नहीं जब हम युवाओं की इस शक्ति के कारण विश्व गुरु के रूप में स्थापित होंगे। नौकरी को रोजगार न मानें, बल्कि स्वरोजगार, कौशल विकास, स्थानीय उद्योग स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने का प्रयास करें। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि अपने व्यवसाय को शुरू में ही पढ़ाई करके छोटे लेवल से शुरू करें ताकि उसके बाद में आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सके और लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करा सकें। वही उन्होंने 25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वदेशी सप्ताह के निमित्त स्वदेशी पत्रकों का वितरण कर मेरा परिवार स्वदेशी परिवार का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी राधा शर्मा ने किया तो वहीं आभार विद्यालय के लेखपाल यशपाल सिंह यादव ने माना। इस दौरान दीदी स्नेहा रैकवार, कीर्ति यादव, पूजा धाकड़, आचार्य दीपेश सेन, शिशुपाल यादव, जगमोहन मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।