साइकिल रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता एवं स्वच्छ वायु का संदेश
रिपोर्टर राजपाल सिंह
देवास। नगर निगम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के संदेश को लेकर नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति ओर अधिक जागरूक करने के लिए स्कुली छात्र, छात्राओं के द्वारा रविवार 29 सितम्बर को नगर निगम के तत्वाधान मे सायकल रैली निकाली गई। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया। रैली एल.एन.बी.क्लब से विकास नगर चौराहे होती हुई मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे जाकर रैली का समापन हुआ। सायकल रैली मे 100 से भी अधिक छात्र, छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा की साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है, और हम निरोगी रहते है बहुत अच्छी बात है की आज के दौर के बच्चे इस तरह की गतिविधि में अपनी रुचि रख रहे है। स्वच्छ वायु को लेकर चलाए जा रहे नौ दिन नो कार अभियान के संबन्ध में कहा की देवास में पहली बार इस तरह का नवीन अभियान चलाया जा रहा है इसे हम सब को मिलकर सफल बनाना है। नव रात्री के नौ दिनों तक हमे शहर में कार का उपयोग नहीं करना है कार के स्थान पर 2 पहिया वाहन का उपयोग करना है जिससे निश्चित ही नवरात्री में ट्रैफिक एवं वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सभापति श्री जैन ने कहा दैनिक जीवन में प्रतिदिन साइकिल का उपयोग करते हैं तो निश्चित ही हमेशा स्वस्थ्य रहेगें और साइकिल से किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं होता है। नौ दिन नो कार अभियान को लेकर श्री जैन के कहा की इस अभियान मे आम नागरिको को जोडने के लिए निगम की टीम शहर मे प्रचार प्रसार कर रही है। इस अभियान मे स्कूली छात्र, छात्रायें, सामाजिक संस्थाएं, लोकल एनजीओ, पत्रकार साथी, धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से हम सबको इस अभियान को सफल बनाना है। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर महेश सोनी ने सभी उपस्थित अतिथीयों व छात्र, छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वच्छता नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री राजेश कौशल, चंदन सोनी, स्वच्छ भारत मिशन टीम से विशाल जोशी, अरुण तोमर, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, मदनसिह धाकड, राजीव श्रीवास्तव, दीपक पालीवाल, राहुल कुरील, जावेद पठान, सौरभ कहार, घनश्याम कटारिया, आदि सहित बडी संख्या मे खेल गतिविधि से जुडे पदाधिकारी एवं स्कुली छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।