सौसर विधानसभा के ग्राम रामपेठ में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।
रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
सौसर – पीएम नरेंद्र मोदी जी ( 17 सितंबर ) के जन्मदिन से भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी हारी बाजपेई जी (25 दिसंबर ) की जयंती 100 दिन तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविर का सौसर के ग्राम रामपेठ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मान विवेक बंटी साहू जी शामिल हुए ।
जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड जी ने कहा की ऐसे आयोजन प्रशंसनीय है स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आस पास के क्षेत्र के जरूरत मंद लोग स्वास्थ्य की जांच करा सकते है ।
सांसद श्री साहू ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर अटल जी के जयंती तक चलने वाला यह शिविर है जिसमे निशुल्क उपचार दिया जाता है।
कार्यक्रम में – पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी, संतोष जैन जी,जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भुते जी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नारायण वाडोदे जी, मोरेश्वर मर्सकोले जी, रामकृष्ण वाकोडे जी, राजेंद्र भक्ते जी जिला महामंत्री राहुल मोहोड जी, पीपल नारायणवार अध्यक्ष सदानंद डोंगरे जी, सदन साहु जी, रामपेठ सरपंच गोपी उइके, नामदेव पाल जी, वंदना इवनाती जी, सुनंदा उइके जी, राखी इवनाती जी, अनूबाई धुर्वे जी, यमुना मसराम जी, रामेश्वर कवरेती जी, अनिल परतेती जी, समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे ।