सड़क निर्माण दो जिलों के बीच में होने के कारण सड़क निर्माण अभी तक नहीं
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
उक्त सड़क निर्माण दो जिलों के बीच में होने के कारण जिसका प्रारम्भ ग्राम नलेश्री ब्लाक तराना जिला उज्जैन से शरू होकर ग्राम जसम्या ब्लाक टोंकखुर्द जिला देवास में समाप्त होती है उक्त सड़क कुल १२ किलोमीटर का मार्ग है जो नलेश्री तराना से शुरू होकर चिडावद सोनकच्छ में समाप्त होती है उक्त सड़क निर्माण ९ किलोमीटर का पूर्ण हो चूका है जो की देवास जिले में आता है। शेष ३ किलोमीटर का मार्ग सोनकच्छ और तराना की सीमा रेखा पर है।
इस कारण उक्त सड़क निर्माण में समस्या का सामना करना पड़ रहा है उक्त 3 किलोमीटर का क्षेत्र 12 गाव से जुडा हुआ है। जिसके कारण हजारो ग्रामवासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है यह 3 किलोमीटर का मार्ग खराब होने के कारण स्थानीय बच्चों के लिए स्कूल वाहनों का आवागमन बंद है।आए दिन ग्रामीणों के बीमार पड़ने पर एम्बुलेंस इस 3 किलोमीटर पर आने से सख्त मना केर देती है।