ग्राम पंचायत मुडेला के ग्राम वासियों ने सरपंच सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप
रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी।जनपद पंचायत लटेरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुंडेला के निवासियों ने आज जनपद पंचायत लटेरी में आकर जनपद सीईओ के नाम एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया है कि केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं में सरपंच सचिव द्वारा मिलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है राज्य सरकार की निधि का भी दुरूपयोग किया जा रहा है। केंद्र सरकार की महत्पूर्ण योजना मनरेगा में पुराने कार्यों को नया बता कर राशि अरहण की जा रही है जो कार्य धरातल पर नहीं है 15 वा वित्त़ एवं वी 5 वित्त़ की राशि मुरम बोल्डर के नाम पर आहरण कर ली गई। जबकि सरकार द्वारा मुरम बोल्डर के नाम पर रोक लगा रखी है।ग्राम पंचायत मुंडेला में सरपंच सचिव द्वारा पुराने कामों को नया बात कर मध्य प्रदेश सरकार की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।ऐसा ग्राम के निवासियों ने आरोप लगाया है पुराना तालाब बना हुआ था इस पर नया अमृत सरोवर बनाकर राशि निकाली गई है जबकि अमृत सरोवर की सही से जांच की जाए तो यह पुराना तालाब निकलेगा। इसी तरह पुराने तालाब अलीगढ़ कोटा जीर्णोधार किया गया है।अमृत वाटिका अमृत सरोवर के पास खेत तालाब मैं भी अनेक लोगों के नाम से राशि निकाली गई है। जबकि मौके पर खेत तालाब नहीं है ऐसा सभी ग्राम पंचायत मुंडेला के निवासियों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाए गए हैं। और बताया गया है कि सही से अगर जांच हो तो ग्राम के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जिसकी हम सब ग्रामवासी पूर्व में जिला जनपद सीईओ अनुविभाग अधिकारी लटेरी शिकायत कर चुके हैं।सभी अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है और आज भी जांच का आश्वासन मिला है हमें हमारी तरफ से ग्राम की प्रत्येक सरकार की योजना ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो जिससे कि सभी ग्राम के निवासियों को मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। भ्रष्टाचारियों को दंड मिल सके ऐसी हम सभी अधिकारियों से अपेक्षित करते हैं शिकायतकर्ता रतन लाल राम नारायण सुजन सिंह राधेश्याम प्रेम सिंह राजेंद्र सिंह एवं अनेक ग्राम के निवासी उपस्थित रहे