स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय चांद में स्वच्छता संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-वीरेंन्द्र धाकड़ चांद
कलेक्टर श्री शीलेंन्द्र सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय चांद में नगर परिषद अध्यक्ष श्री ठाकुर दानसिंह के आतिथ्य में स्वच्छता संगोष्ठी आयोजित कर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर परिषद चांद की स्वच्छता प्रभारी श्रीमती भारती चौरसिया ने बताया की 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिये स्वच्छता ही सेवा के रूप में अभियान स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत महाविद्यालय में स्वच्छता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनके अंदर असीम ऊर्जा है, उसे स्वच्छता के भाव के साथ संस्कारों में परिवर्तित कर जीवन को सफल बनाया जाये। नगर परिषद अध्यक्ष श्री ठाकुर ने नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की। प्राचार्य डॉ. अमरसिंह ने क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया और विजयी प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एम्बेसेडर श्री लेखराम साहू, श्री नोखेराम श्रीवास, श्री सुकमल विश्वकर्मा, श्रीमती रानी रघुवंशी, श्री रघुनाथ वर्मा, महाविद्यालय की प्रो. श्रीमती रजनी कवरेती व अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्रीमती भारती चौरसिया ने आभार व्यक्त किया।