शाहनगर में वार्षिक चंडी मेला का उद्घाटन समारोह

रिपोर्ट गजेंद्र सिंह
*मेला अध्यक्ष शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन सहित कस्बे के प्रमुखों द्वारा फीता काटकर किया शुभारंभ*
विदित हो कि शाहनगर चंडी माता प्रांगण में अगहन मास की अमावस्या से मेला आयोजित किया जाता रहा है। चंडी माता प्रांगण में सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग निर्माण होने के चलते इस वर्ष यह मेला बोरी रोड पर बस स्टेंड से महज करीब 250 मीटर की दूरी पर जानकी पैलेस के पीछे लगाए जा रहा है।मेला समिति के अध्यक्ष शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन सहित पंचायत सचिव कुलभूषण चतुर्वेदी व मेला समिति के नेतृत्व में आज वार्षिक चंडी मेला का शुभारंभ किया गया।जिसमे सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात मेला कार्यालय का उद्घाटन भी फीता काटकट किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया।जिसके बाद उपस्थित मेला समिति के प्रमुख पदाधिकारियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।वरिष्ट अधिवक्ता आविद अली ने बताया है कि यह मेला पांच दिवसीय हुआ करता था।अब इसका समय बढ़ाकर 8 दिवस कर दिया गया है।मेला समिति ने मेला में आए हुए व्यापारियों से शांति पूर्वक व्यापार करने व व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील की है।