सिलवानी न्यायालय परिसर एवं आसपास सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश
संवाददाता ज़ोहैब खान
जिला रायसेन सिलवानी । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायसेन अनिल कुमार सुहाने के निर्देशानुसार, तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा 1 अक्तूबर 2024 मंगलवार को सिलवानी न्यायालय सिलवानी के कार्यालय, अनुभागों में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अनुभागों में साफ सफाई एवं अपशिष्ट निपटान की कायर्वाही की गई । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुनीता पचौरिया ने अभिभाषकों, न्यायालयीन कर्मचारीगण, नगर परिषद सिलवानी के सफाईकर्मियों के साथ मिलकर न्यायालय परिसर एवं आसपास स्वच्छता के लिए सफाई कार्य कर सभी को स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और अपने आस-पास में निरंतर साफ सफाई करते रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता का महत्व बताते हुए निरंतर साफ-सफाई कर निरोग्य समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ने बताया कि न्यायालय को स्वच्छ परिसर बनाने में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में तंबाकू उत्पादों को भी प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही न्यायालय परिसर में तंबाकू उत्पादों का उपयोग करते पाये जाने पर जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। स्वच्छता कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीश, अभिभाषकगण और कर्मचारियों ने स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करने तथा न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
उक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान में अध्यक्ष अभिभाषक संघ दीपेश समैया, अभिषाकगण, न्यायालयीन कमर्चारीगण, नगर परिषद सिलवानी के सफाईकर्मी सम्मिलित हुए ।