नगर व्यापारी संघ ने ऑनलाइन खरीदी के विरोध में निकाली बाइक रैली
रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन करही। नगर के व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदी के बढ़ते प्रभाव एवं स्थानीय व्यापारियों के व्यापार के हित में आज नगर में जागरूकता अभियान में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर के सभी व्यापारीयों ने जागरूकता रैली में भाग लिया रैली का मुख्य उदेश्य आम जनों को स्थानीय दुकानों से खरीदी करने के लिए प्रेरित करना हैँ साथ ही ऑनलाइन खरीदी से आम जनों के साथ हो रही धोखाधड़ी, ठगी, गोपनीयता का जोखिम को रोकना हैँ
नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द पाटीदार द्वारा बताया गया की आसपास के गावों मे भी इस संबंध मे प्रचार प्रसार और जागरूकता फैलाने के लिए पूरी टीम काम रही हैँ साथ ही व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयास के साथ ऑनलाइन खरीदी के कारण होने वाले नुकसान भी आम जनों को बताये साथ ही ऑनलाइन खरीदी के कारण व्यवसाय पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को उजागर किया उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदी से स्थानीय व्यवसाय को नुकसान पहुंच रहा है और रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं जिससे लोगों को रोजगार भी नहीं मिल रहे लोकल व्यापार बढ़ने के कारण आस पास के लोगों को रोजगार भी मिलता हैँ
पाडल्या पेट्रोल पंप से शुरू हुई रैली चांदनी चौक, बाजार चौक, नेहरू मार्केट होते हुए करही पेट्रोल पंप पर जागरूकता रैली का समापन हुआ।
रैली के दौरान, व्यापारियों ने नारे लगाए और बैनर्स लेकर ऑनलाइन खरीदी के विरोध में अपनी आवाज उठाई। वरिष्ठजनों ने भी अपने अनुभव साझा किए और ऑनलाइन खरीदी के नकारात्मक प्रभावों पर चिंता व्यक्त की।
वरिष्ठजन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेंद्र छाजेड़ ने कहा, “हमने अपना जीवन व्यवसाय में बिताया है, लेकिन ऑनलाइन खरीदी ने हमारे व्यवसाय को खतरे में डाल दिया है। हमें सरकार से समर्थन की आवश्यकता है।”
वरिष्ठ व्यापारी धरम जी सुराना ने कहा,, स्थानीय व्यापारी जो आपके सुख-दुख का साथी होता है उसी से खरीदी करें,
वरिष्ठ कॉटन व्यापारी राजेश जी डोसी, ने कहा अपनों से अपना व्यापार करें
पूर्व अध्यक्ष अरविंद पाटीदार ने कहा स्थानीय व्यापारियों से व्यापार कर अधिक सुविधाओं का लाभ ले,, लोकेश जोशी ने कहा अपनों से व्यापार में सर्विस, सुरक्षा एवं गोपनीयता बनी रहती है
महेंद्र सोनी ने कहा ऑनलाइन कंपनी कभी अपनों के काम नहीं आती है स्थानीय व्यापारी ही हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग करते हैं,,, दिलीप बागमार, सुभाष खिंवसरा महेंद्र सुराणा दिनेश महाजन एवं समस्त व्यापारी साथी उपस्थित थे।
गोविन्द पाटीदार जी ने कहा, “हम ऑनलाइन खरीदी के विरोध में हैं क्योंकि यह हमारे व्यवसाय को नुकसान पहुंचा रही है और छोटे व्यापारियों को कमजोर कर रहा हैँ । हम सरकार से अपील करते हैं कि वह हमारी समस्याओं का समाधान करे और लोकल व्यापारियों को मजबूत बनाने की दिशा मे काम करें ।”
रैली में शामिल व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदी के विरोध में एक ज्ञापन भी तहसीलदार महोदय को दिया
अंत में आभार नगर व्यापारी संघ सचिव संजय पाटीदार पाडल्या ने किया
फोटो कैप्शन: नगर व्यापारी और वरिष्ठजन ऑनलाइन खरीदी के विरोध में बाइक रैली निकालते हुए।