प्रदेश सहमंत्री जनजाति छात्र नेता देवेन्द्र धुर्वे का बैतूल रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

रिपोर्ट कृष्णा राव
बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वे राष्ट्रीयअधिवेशन दिल्ली में छात्र नेता देवेन्द्र धुर्वे को प्रदेश सहमंत्री की घोषणा की गई। राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद बैतूल पहुंचने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर देवेंद्र धुर्वे का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि देवेंद्र धुर्वे जिले के छात्रों की आवाज को निरंतर उठाने वाले जनजाति समाज के युवा नेता है। विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया प्रमुख अनुराग यादव ने बताया देवेंद्र धुर्वे 2017 से लगातार बैतूल जिले के छात्रों की आवाज बुलंदता से उठाते आ रहे हैं एव छात्रों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता लक्की खातरकर ने बताया कि धुर्वे के प्रदेश सहमंत्री नियुक्त होने से बैतूल जिले के छात्रों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी। श्री धुर्वे के बैतूल पहुंचते ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने फूल माला ढोल बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।