ग्राम पंचायतों की लापरवाही से घटती है अधिकांश दुर्घटनाएं
रिपोर्ट । रेखलाल उईके
किरणापुर । जनपद पंचायत किरनापुर के सभी पंचायतों में बरसात के पूर्व है हैंड पंप के पास शोक पीठ के गड्ढे तैयार किए गए हैं लेकिन गड्ढे के ऊपर किसी प्रकार का ढक्कन नहीं डाला गया है ऐसी ही एक पंचायत कंदरा है जो किरनापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है कंदरा पंचायत आदिवासी बाहुल्य है आदिवासी लोग जिसे चाहे उसे सरपंच बना सकते हैं कंदरा पंचायत के ग्राम न्यू बांबे में शोक पीठ का गड्ढा खोदा गया है जिसकी गहराई लगभग 4 से 5 फीट होगी जो जमीनी लेवल पर है उस गड्ढे में पानी भरा है उस गड्ढे के ऊपर किसी प्रकार का ढक्कन नहीं डाला गया है अगर छोटे-छोटे बच्चे कभी खेलते खेलते उस गड्ढे में गिर जाए तो क्या होगा कभी उसे पंचायत के सरपंच सचिव ने सोचा है इसी प्रकार बरसात के पूर्व गांव में नालियों की साफ सफाई भी आवश्यक है जिसे सरपंच सचिव नजर अंदाज कर देते हैं जिससे नालियों में कचरा भरा पड़ा रहता है जिस पर जहरीले कीड़े मकोड़े का रहना ज्यादा हो जाता है जो कभी भी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
समय से पहले सरपंच सचिव ध्यान दें जो हैंडपंप के पास शोक पीठ के गड्ढे तैयार किए गए हैं उन पर तत्काल ढक्कन डालें और होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके शासन प्रशासन ऐसी पंचायत को तत्काल आदेश कर शोक पीट के गद्दों के ऊपर ढक्कन डालने और ग्रामीणों को होने वाले खतरे से बचाए जा सके ।