कृषि:खेतों में पीली हो गई सोयाबीन की फसल, किसान चिंतित
रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर विकासखण्ड के घोघरा रातामाटी जामु रंभा सहित दर्जनों आसपास गांवों में सोयाबीन की फसल को लेकर किसान चिंतित हो गए है। अभी सोयाबीन की फसल में पत्ते पीले होने लगे हैं। इसके साथ फसल पर इल्लियों का प्रकोप भी बढ़ गया। किसानों ने फसल पीली होने लगीं किसान फसल को देखकर चिंतित होने लगे किसानों ने इस संबंध में कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को भीमपुर क्षेत्र की जानकारी लेनी चाहिए किसानों यह भी कहा की कृषि वैज्ञानिकों को जांच पड़ताल समय रहते हो जाती तो फसल पीली होने के कारणों का पता लगाकर बचाने के उपाय किए जा सकते थे क्षेत्रीय किसान कमलेश ने बताया कि सोयाबीन की फसल के पत्ते अचानक पीले होने लगे हैं। इल्लियों के प्रकोप से पत्तों में छेद होने लगे हैं। इल्लियों से फसल बचाने के लिए कीट नाशक दवाई का छिड़काव कर रहे हैं लेकिन फसल को पीली होने से बचाने का कोई उपाय समझ नहीं आ रहा है। फसल किन कारणों से पीली हो रही है।
इसके लिए कृषि अधिकारी की टीम भेजी जाना चाहिए। जिससे फसल पीली होने के कारणों का पता चल सके। ग्रामीण कृषि विस्तार समय पर निरीक्षण करते तो उन्हे पता चलता फसल पीली किन कारणों से हो रही है कृषि वैज्ञानिक की माने तो संभवत: जमीन में जिंक और सल्फर की कमी से सोयाबीन की फसल पीली हो रही है। ग्रामीण ने बताया इसी प्रकार फसल पीली होते रही तो उत्पादन प्रभावित हो जाएगा। कृषि विभाग ने तत्काल खेतों में पहुंचकर किसानों की परेशानी को दूर करना चाहिए।
वैसे किसानों ने भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए
इस संबंध में कृषि अधिकारी भीमपुर वटके ने बताया की किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है फसल क्षति का किसान शिकायत दर्ज कर सकते हैं वैसे सभी क्षेत्र में निरीक्षण चल रहा है
*कृषि कार्य के लिए सुझाव* भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत पटवारी हल्का के कृषक बंधु की फसल क्षति हुई है उन हलकों के कृषक से निवेदन है की फसल क्षति होने के 72 घंटे के भीतर फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करना आवश्यक है आपके द्वारा दर्जी की गई शिकायत के बाद ही बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्रभावित खेतों में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन कर फसल बीमा की राशि दिलाने की कार्रवाई की जाएगी शिकायत दर्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कृषक की वही एवं खसरा और रकबा
कृषक द्वारा फसल बीमा करने पर प्राप्त फार्मर आईडी
कृषक का नाम एवं जिस हल्के में खेत है उसका नाम ,कृषक द्वारा बोई गई फसल का नाम,फसल क्षति का वेध कारण (क्षति के 72 घंटे के भीतर)फसल बीमा पोर्टल टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत केवल कृषक द्वारा चयनित फसल के लिए की जा सकती है
*कृषि अधिकारी वटके का कहना है* कृषक द्वारा टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के बाद हमारे पास सूचना आने पर तत्काल देखा जाएगा है बीमा कंपनी भी कृषक की फसल का निरीक्षण करती है
*किसान नत्थू यादव का कहना है की* सोयाबीन की फ़सल बोनी करने की समय सीमा होती है जैसे सोयाबीन 9305 जो 90 दिनो की है और सोयाबीन 20,98 100 दिनो की है जो अधिकतर पीली होती जा रही है वही सोयाबीन माधुरी प्रिया गोल्ड 120 दिनो की फ़सल है वह भी पीले रंग में प्रभावित होती जा रही है फिर भी फ़सल टिक है वैसे फसल सभी आ गई है कुछ इल्लियां का प्रकोप कुछ ज्यादा था फसल पूरी तो खराब नहीं कह सकते परंतु फिर भी काफी फसल प्रभावित हुई है