एसडीएम श्रीमती मेघा पवार ने विकास खंड शिक्षा सरदारपुर संकुल केंद्रों के संकुल प्राचायों एवं जन शिक्षकों की ली बैठक
रिपोर्ट राजेश यादव
सरदारपुर नि प्र आज अनुविभागी अधिकारी राजस्व कार्यालय सरदारपुर के सभागृह में श्रीमती मेघा पवार एसडीएम सरदारपुर द्वारा ने विकासखंड शिक्षा विभाग सरदारपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षकों की बैठक ली गई। उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी कुमार दीक्षित मीडिया प्रभारी एसडीम कार्यालय सरदारपुर ने बताया कि उक्त बैठक में श्रीमती पवार ने सभी संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षकों को बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,,सभी स्कूलों की सघन मॉनिटरिंग करें एवं पाई गई कमियों तत्काल निराकरण करें ,एक सप्ताह के अंदर सभी जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे, मीनू अनुसार सभी संस्थाओं में मध्यान भोजन दिया जावे-इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी, एम.पी.टास पर छात्रवृत्ति की प्रगति रिपोर्ट देवें एवं परीक्षा परिणाम सुधार करने का प्रयास किया जावे ।
समस्त बिंदुओं पर आप समस्त विद्यालयों में सुधार करवा कर मुझे तुरंत अवगत करावे । किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी बिंदु बार बताए गए कार्य को समय सीमा में पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन विकासखंड शिक्षा अधिकारी
के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर को सौपा जावे।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर सुनील ओस्तवाल ,बी.एस.भबर brc सरदारपुर ,जे.पी. माणधणीय प्राचार्य, श्रीमती सोना मौर्य प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।