शासकीय सेवा से मेरी सेवानिवृत्ति हुई है, समाज के लिये मैं सदैव कार्य करता रहूंगा- शर्मा
रिपोर्टर राकेशजैन
आरोन- शासकीय प्राथमिक विदयालय आरोन में पदस्थ गिरजा शंकर शर्मा, सहायक शिक्षक का सेवाकाल पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार एवं समाज सेवक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनाऐं प्रेषित की एवं अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा के साथ किया गया, इसके बाद सभी से तिलक, माला पहनाकर श्री शर्मा का अभिनंदन किया। तदोपरांत सेवा के दौरान विभिन्न् संस्मरण को उपस्थित जनों के द्वारा सांझा किया गया।
ज्ञात हो कि श्री शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कांकरवास में हुई, एवं सहायक शिक्षक, के पद पर दिनांक 04/01/1984 को नियुक्ति हुई। इनकी पहली विद्यालय झरपाई था, इसके बाद यह धनोरिया, सारसहेला एवं आरोन में पदस्थ रहे है। इसके अलावा BEO कार्यालय में एवं प्रतिनियुक्ति पर आरोन निर्वाचन शाखा में काफी समय तक सेवायें दी। अपनी सुन्दर हस्त लेखन एवं , अनुशासन, एवं कार्य में निपुणता के लिए जाने जाते हैं।
*समाज कार्य में सदैव तत्पर रहूंगा-* अपनी सेवानिवृत्ति पर श्री शर्मा भावुक हो गये, इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिये मेरा जीवन समर्पित है, मेरा हर समय आपके लिये है, मेरी जब भी आवश्यकता महसूस हो, मुझे याद करें, मैं बिना किसी बिलंब किये अपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। साथ ही समाज सेवा के लिये मैं कार्य करना प्रारंभ करुंगा।
स्कूल परिवार के द्वारा कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा को शुभकामनाऐं दी, इस दौरान उनकी धर्म पत्नि श्रीमती उमा शर्मा , शिक्षक साथी, शिक्षिकाएं उपस्थित रही। समारोह के दौरान फूल माला, शाल श्रीफल, मिठाई एवं श्री रामचरित मानस भेंट कर श्री शर्मा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सोनी, मुनेश जैन मण्डल अध्यक्ष भाजपा, भगवान लाल शर्मा से.नि. शिक्षक, भागचंद ओझा शिक्षक, नंदलाल यादव शिक्षक, मुकेश जैन शिक्षक, महेन्द्र टाण्डे्ल शिक्षक, ब्रजमोहन यादव शिक्षक सहित छात्र छात्राऐं एवं आमजन उपस्थित रहे।