नवरात्रि में गरबा की आड़ में फूहड़ता और अश्लीलता फ़ैलाने वालों पर लगे रोक : राष्ट्रीय बजरंग दल
रिपोर्ट: लोकेश मालविया
पिपरिया/नर्मदापुरम। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल पिपरिया इकाई के कार्यकर्ता ज्ञापन सौपने तहसील कार्यालय पहुँचे। उस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले फूहड़ कार्यक्रमों का विरोध जताकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ही नवदुर्गा-नवरात्रि महोत्सव में सम्मिलित किये जाने की बात अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष रखी। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील करते हुए ज्ञापन के माध्यम से उल्लेखित कर कहा हैकि शहर मे होने वाले समस्त छोटे बड़े गरबा नृत्यों व आयोजनों पर अंकुश लगाया जाए । कोई भी समितियां अगर संस्कृति के अनुरूप ही ऐंसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैतो भारतीय गुजराती सभ्य गरबा परिधान और देवी जागरण व धार्मिक भक्ति संगीतों का पालन अवश्य करें। इस दौरान राष्ट्रीय षड्दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष पवनसुत दास(वकील बाबा) ने कहा की पोषित समाज आज के दौर में सनातनी सभ्यता को भूल धार्मिक अज्ञानता व व्यवहारिक ज्ञान की कमी के कारण धार्मिकता को फूहड़ता से जोड़कर देख रहा है । नारी सम्मान व नारी सुरक्षा की बात करने वाले और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भी ये सब होते देख अपनी मौन सहमति दे रहे हैं। ऐंसे में अगर कोई साम्प्रदायिक तनाव बनता है तो इसमें भी राजनीतिज्ञ लोग अपना मतलब सिद्ध करने में कोई कसर नही छोड़ते। वकील बाबा ने कहा की आये दिन होने वाले महिला अपराधों को देख लगता है अब हिंदू माँ, बहू ,बेटियों समेत बच्चियों तक की अस्मिता खतरे में है। आगामी नवरात्री पर्व पर देवी आराधना के स्वरूप में “गुजराती गरवा नृत्य” लगभग हर देवी पंडालों में आकर्षण केंद्र बनता जा रहा है,अच्छी बात है लेकिन शक्ति की साधना के इस पर्व में कुछ असामाजिक धर्मियों के साथ साथ विधर्मीयो को अपने जिहादी मंतव्यो को सफल करने का मौका गंगा जमुनी तहजीब की आड़ में मिल जाता है जोकि हमारी सनातन संस्कृति को तार तार कर रहा है । इस वेदना और चिन्ता को व्यक्त करते हुए हमारा अंतर्राष्ट्रीय संगठन षड्दर्शन अखाड़ा हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल शहर के धार्मिक सौहार्द को सुरक्षित बनाये रखने के लिए प्रशासन से मांग करता हैकि विषय पर ध्यान देते हुए गंभीर विषय पर ध्यान आकर्षित करे। वकील बाबा ने मांग करते हुए कहा कि देवी पांडालो का क्रमानुसार पंजीकरण, महिला दर्शनार्थियो के लिए दर्शन की उचित व्यवस्था, धार्मिक झांकिया पांडाल के सीमा क्षेत्र में, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का धीमा स्वर जोकि पांडालो तक ही सीमित हो, गरवा नृत्यों के परिधानो मे अंग प्रदर्शन की अनुमति ना होना ,मादक सामग्री पूर्ण प्रतिबंधित , प्रत्येक समीतियों द्वारा नशेड़ियों को अपने स्तर पर चिन्हांकित कर पुलिस को सूचित करने का दायित्व, गरवा नृत्य के दौरान अन्य धर्मावलंबियो का प्रवेश पूर्णता निषेध, आराधना और दर्शन का समय निर्धारित, पूजन पांडालो के आसपास प्रशासनिक सुरक्षा, तीव्र वाहन चालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ साथ शक्ति की साधना के इन नवरात्रों पर शहर में शांति स्थापित रहे ओर सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा की जा सके इसके लिए हमे आश्वस्त किया जाए। ज्ञापन सौपने राष्ट्रीय बजरंग दल से विभाग मंत्री दीपेश पटेल, जिला महामंत्री चंदन छीपा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष प्रजापति ,जिला अध्यक्ष धनराज रघुवंशी, नगर अध्यक्ष तरूण मेहरा, तहसील उपाध्यक्ष रामगोपाल नोरिया, ईश्वर विश्वकर्मा ,राजेंद्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजुद रहे ।